वैलेंटाइन डे पर इस बार एक खास गाना रिलीज होने वाला है. 'फैम स्टूडियो' द्वारा बनाए जा रहे इस गाने का नाम 'मुस्कुराना तेरा' (Muskurana Tera) है.
Trending Photos
मुंबई: लेखक और गीतकार फैज अनवर (Faaiz Anwar) ने 'फैम स्टूडियो' नाम का एक डिजिटल म्यूजिक चैनल लॉन्च किया है. इस चैनल को लॉन्च करने के लिए अनवर ने संगीत पर अपने विस्तृत ज्ञान और म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में अपनी गहरी समझ का इस्तेमाल किया है.
फैज अनवर (Faaiz Anwar) के नए प्रोजेक्ट के तहत नए-नए गाने रिलीज किए जाएंगे. फिलहाल, अभी इसके तहत नया गाना रिलीज किया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी भी की जा चुकी है और अब इस नए गाने का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है
चैनल ने अपने पहले रोमांटिक एल्बम 'मुस्कुराना तेरा' (Muskurana Tera) के पोस्टर को जारी किया है, जिसे 3 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. फैज अनवर (Faaiz Anwar) के बेटे कम्पोजर फरजान फैज ने इसके बोल लिखे हैं और इसे रेहान खान और तनु श्रीवास्तव ने गाया है.
वीडियो में रोजल खान और रवि भाटिया नजर आएंगे. दोनों ही पोस्टर पर बी नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी शानदार लग रही है. अब गाने रिलीज होने के बाद ही दोनों की असल केमिस्ट्री का पता चलेगा. साथ ही गाना कैसा है ये भी गाना आने के बाद ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: इस एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने छठी बार बॉडीगार्ड से की शादी, इससे पहले 12 दिन में हुआ था तलाक