VIDEO: कोरोना संकट के दौरान का सबसे बेहतर सॉन्ग, जितनी बार सुनिए दिल को सुकून मिलेगा
Advertisement

VIDEO: कोरोना संकट के दौरान का सबसे बेहतर सॉन्ग, जितनी बार सुनिए दिल को सुकून मिलेगा

फिल्म 'केसरी' का मशहूर गाना 'तेरी मिट्टी' को अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर्स को समर्पित किया है. 

इस गाने के वीडियो को 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

नई दिल्ली: देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 24 हजार को पार कर गई है. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक 24,506 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं जिसमें से 18668 लोग कोरोना पॉजिटीव हैं. 5062 लोगों को देश के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन देश मे शनिवार सुबह तक मरने वालों को तादाद 775 हो गई है. वहीं, इस बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और गायक बी प्रैक (B Praak) एक नए गाने के साथ उन डॉक्टरों के लिए एक ट्रीब्यूट दिया, जो कोरोना वायरस महामारी के दौरान हमारी जान बचाने के लिए लगातार अथक परिश्रम कर रहे हैं. 

रोंगटे खड़े कर देने वाला है लिरिक्स
फिल्म 'केसरी' का मशहूर गाना 'तेरी मिट्टी' को अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर्स को समर्पित किया है. सच कहूं तो कोरोना संकट के दौरान अब तक जितने भी गाने रिलीज हुए हैं, उन सब में अक्षय कुमार का 'तेरी मिट्टी' वाला गाना सभी के दिलों को छू रहा है. इस गाने को आप जितनी बार सुनेंगे आपको उतनी बार सुकून मिलेगा. इस गाने में कोरोना वायरस के खिलाफ फाइट कर रहे हमारे देश के डॉक्टरों के जज्बे को दर्शाया गया है. इस गाने के हर एक बोल ऐसे हैं जो, आपके रोंगटे खड़े कर देंगे. आइए, नजर डालते हैं इस गाने के लिरिक्स पर जिसे तैयार किया है मनोज मुंतशिर ने...

नन्ही सी हंसी, भोली सी खुशी, फूलों सी वो बाहें भूल गए
जब देश ने दी आवाज हमें, हम घर की राहें भूल गए
हम सोए नहीं कई रातों से, ऐ जाने वतन सौ चांद बूझे
हमें नींद उसी दिन आएगी जब देखेंगे आबाद तुझे...

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू...

तेरी नदियों में बह जावां
तेरे खेतों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू...

मजबूर हुए जब दिल की दुआ तो हमने दवा से काम लिया
वो नब्ज नहीं फिर थमने दी, जिस नब्ज को हमने थाम लिया
बीमार है जो किस धर्म का है... हमसे न कभी ये भेद हुआ...
सरहद पे जो वर्दी खाकी थी, अब उसका रंग सफेद हुआ....

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू...

तेरी नदियों में बह जावां
तेरे खेतों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू...

बता दें, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियोज और एज्यूर एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर इस गाने के जरिए उन डॉक्टरों को श्रद्धांजलि दी है, जो इस महामारी के वक्त में अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी जान बचाने में जुटे हुए हैं. इस गाने को शुक्रवार को रिलीज किया गया था और महज 24 घंटे के अंदर यूट्यूब पर इस गाने के वीडियो को 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news