Naagin 6 New entry: एकता कपूर के सुपरहिट शो 'नागिन 6' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सीरियल में एक नई एंट्री होने जा रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी जगत के सबसे मशहूर शोज में से एक 'नागिन' का 6वां सीजन (Naagin 6) शुरू हो चुका है. टीवी शो ने आते ही TRP की टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाई है. एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी शो को नंबर 1 बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इसलिए अब इस शो में एक और दमदार ट्विस्ट आने वाला है. मशहूर डांसर और एक्ट्रेस सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) एकता कपूर की 'नागिन 6' (Naagin 6) का हिस्सा हैं. उन्होंने अपने रोल को लेकर खुलासा किया है.
दरअसल, एक्ट्रेस सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) लोकप्रिय फैंटेसी टीवी शो के पहले तीन सीजन का हिस्सा रही थीं. शो का हिस्सा बनने से पहले एक्ट्रेस इस नए सीजन में अपनी विशेष कैमियो एंट्री को लेकर उत्साहित हैं. इसलिए अब उन्होंने अपने इस रोल को लेकर भी खुलकर बात की है.
सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) कहती है, 'मैं सीमा की भूमिका निभा रही हूं. वह नायक की मां है. हालांकि वह एक अभिमानी महिला के रूप में सामने आती है, सीमा एक सकारात्मक चरित्र है. वह अपने पति के प्रभुत्व में है, जो कई अवैध गतिविधियों में शामिल है, लेकिन सभी दोष वहन करती है. मूल रूप से वह महिला है जो घर चलाती है और घरेलू हिंसा का शिकार है.'
सुधा ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है और अब तक चार एपिसोड पूरे कर चुकी हैं. उन्होंने कहा, 'सीमा मेरे लिए एक नया अनुभव है. मुझे इस किरदार से जुड़ने में कुछ समय लगेगा क्योंकि मुझे वास्तव में सीमा के रंगों को बेहतर तरीके से जानने की जरूरत है.'
बता दें कि 26 और 27 मार्च को आने वाले एपिसोड से शो में रश्मि देसाई की एंट्री हो रही है. वह इस सीरियल में निगेटिव किरदार में नजर आ रही हैं. शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: Taarak Mehta की Babita जी दे रही थीं पोज, सामने खड़े दो शख्स करने लगे ऐसी हरकत!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें