Taarak Mehta की Babita जी दे रही थीं पोज, सामने खड़े दो शख्स करने लगे ऐसी हरकत!
Advertisement
trendingNow11134984

Taarak Mehta की Babita जी दे रही थीं पोज, सामने खड़े दो शख्स करने लगे ऐसी हरकत!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो की बबीता जी यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने पब्लिक प्लेस पर कुछ ऐसा पोज दिया कि सामने खड़े लोगों का रिएक्शन चौंकाने वाला था. 

फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बबीता जी रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक लोगों का दिल जीतने के लिए जानी जाती हैं. शो की बात करें तो वह गोकुलधाम सोसाइटी की सबसे हसीन महिला हैं, लेकिन रियल लाइफ में भी वह सुर्खियां बटोरना जानती हैं. जी हां! एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) अपनी खूबसूरती, स्टाइल और आत्मविश्वास से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं, इसका सबूत उनकी ताजा तस्वीर है. आज हम आपको दिखाएंगे कि कैसे लोग उन्हें असली जीवन में देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

एक्ट्रेस को देख यूं चौंक गए ये शख्स

एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरी अपनी ट्रेवल डायरी से कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में उन्हें दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में घूमते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, एक तस्वीर में दो लोगों को उन्हें घूरते हुए देखा जा सकता है. ऐसा लग रहा है कि ये लोग खूबसूरत  बबीता जी को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए थे. फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'इन 2 आदमियों के एक्सप्रेशन आज भी मेरे फेवरेट हैं.'

fallback

जेठालाल को दे रहे टक्कर

तस्वीर को देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आना तय है. ऐसा लगता है कि हमारी खूबसूरत 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता उर्फ ​​बबीता जी को देखकर लड़के की पलक भी नहीं झपक रही है. सही मायनों में ये दोनों शख्स जेठालाल को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

गजब की डांसर हैं मुनमुन दत्ता 

हाल ही में मुनमुन ने अपने फैंस के साथ फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के गाने 'धोलिडा' पर नाचते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उनका डांसिंग स्किल देखकर हर कोई दंग रह गया था. इससे पहले, मुनमुन अपनी अपमानजनक 'भंगी' वाले वीडियो को लेकर विवादों में रही थीं. 

इसे भी पढ़ें: Priyanka Chopra ऑस्कर प्री इवेंट में बनीं देसी गर्ल, Photos पर फिदा हुए फैंस

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news