कौन हैं PM मोदी के EX बॉडीगार्ड? जिन्होंने ठुकरा दिया था 'बिग बॉस 18' का ऑफर; वजह जानकर रह जाएगे हैरान
Advertisement
trendingNow12519160

कौन हैं PM मोदी के EX बॉडीगार्ड? जिन्होंने ठुकरा दिया था 'बिग बॉस 18' का ऑफर; वजह जानकर रह जाएगे हैरान

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' को टीवी पर 6 हफ्ते हो चुके हैं. शो में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. हाल ही में शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व सिक्योरिटी गार्ड लकी बिष्ट को शो का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया था, लेकिन क्यों?

PM Modi Former Guard Rejected Bigg Boss 18

PM Modi Former Guard Rejected Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ की शुरुआत अक्टूबर में हुई थी. शो को टीवी पर 6 हफ्ते हो चुके हैं. इस शो में 20 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री मारी थी और अब तक 7 लोग घर से बेघर कर दिए गए हैं. शो में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. किसी न किसी टास्क या राशन को लेकर कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ते नजर आते हैं. इसी बीच शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिनसे सभी को हैरान कर दिया. 

हाल ही में, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व सिक्योरिटी गार्ड लकी बिष्ट ने बताया कि उन्होंने इस शो का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने शो में आने के मना कर दिया. खास बात ये है कि इसके पीछे की वजह किसी को भी हैरान कर सकती है. पीएम मोदी के पूर्व सुरक्षा कर्मचारी लकी बिष्ट एक पूर्व स्नाइपर और रॉ एजेंट हैं और वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. शो के मेकर्स ने उन्हें इस शो में शामिल होने के लिए संपर्क किया था और उन्हें बहुत बड़ी फीस देने का वादा भी किया था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lucky Bisht (@iamluckybisht)

लकी बिष्ट ने क्यों ठुकराया था शो का ऑफर? 

लेकिन लकी ने इस ऑफर को एक झटके में ठुकरा दिया. 'बिग बॉस 18' का ऑफर ठुकराने को लेकर बात करते हुए बताया ने बताया कि वे एक रॉ एजेंट हैं और ऐसे में उनके लिए गोपनीयता बनाए रखना बहुत जरूरी होता है. उन्होंने कहा, 'हमारे पास ऐसी जानकारी होती हैं जो आमतौर पर लोगों को नहीं पता होनी चाहिए. हम रॉ एजेंट होते हैं और बहुत कम लोग हमारी पहचान जान पाते हैं. हमें अपनी असली पहचान को उजागर नहीं करने के बारे में सिखाया जाता है. मुझे खुशी है कि लोग मुझे समझ पा रहे हैं'. 

'जिंदगी में नहीं गाऊंगा..' भारत में शराब बैन को लेकर दिलजीत दोसांझ का खुला चैलेंज; क्या आपने देखा उनका ये VIDEO?

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lucky Bisht (@iamluckybisht)

लकी बिष्ट पर बनाई जाएगी फिल्म!

लकी बिष्ट ने आगे बात करते हुए बताया कि उन्होंने 'बिग बॉस 18' में न आने का निर्णय टीम से बातचीत और बिग बॉस के निर्माताओं से मुलाकात करने के बाद लिया था. बता दें, पिछले साल पत्रकार एस हुसैन ने लकी बिष्ट की बायोग्राफी 'हिटमैन: द रियल स्टोरी ऑफ एजेंट लीमा' प्रकाशित की थी. इतना ही नहीं, बताया तो ये भी जा रहे है कि अब खबर है कि लकी बिष्ट पर एक फिल्म भी बनाई जा रही है. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news