Ankita Lokhande से मिलीं Sushant Singh Rajput की ऑनस्क्रीन मां, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow1800018

Ankita Lokhande से मिलीं Sushant Singh Rajput की ऑनस्क्रीन मां, वीडियो वायरल

सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मां का रोल निभाने वाली ऊषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) ने अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) से मुलाकात की है. इस बात की जानकारी खुद अंकिता ने दी है. 

Ankita Lokhande से मिलीं Sushant Singh Rajput की ऑनस्क्रीन मां, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: सीरियल 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे 'जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2020' की तैयारी में व्यस्त हैं. अंकिता लोखंडे के सोशल मीडिया अकाउंट पर रिहर्सल के फोटोज और वीडियोज देख सकते हैं. अंकिता लोखंडे अपने एक स्पेशल परफॉर्मेंस के जरिए सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को ट्रिब्यूट देने वाली हैं. इसी रिहर्सल के बीच अंकिता लोखंडे से सुशांत की ऑनस्क्रीन मां ऊषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) मिलने पहुंची थीं. अंकिता (Ankita Lokhande) और ऊषा की ये मुलाकात काफी इमोशनल रही. इस मुलाकात का वीडियो अंकिता ने शेयर किया है.

अंकिता ने शेयर किया वीडियो
'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) खत्म होने के बाद अंकिता लोखंडे और ऊषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) ने ना के बराबर ही मुलाकात की थी. अंकिता और ऊषा सालों बाद एक-दूसरे से मिली हैं. अंकिता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आई से बहुत लंबे समय बाद मुलाकात हुई..वे दिन बीतने के साथ जवान होती जा रही हैं...एकदम कड़क आई.'

इमोशनल हुईं ऊषा नाडकर्णी
अपनी ऑनस्क्रीन सास ऊषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) की बातों को सुनने के बाद काफी हद तक अंकिता लोखंडे का मन हल्का हुआ. अंकिता लोखंडे और ऊषा नाडकर्णी ने घंटों तक एक-दूसरे से बातें कीं. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के साथ पुरानी यादों को ताजा करते हुए 'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) की सविता ताई काफी इमोशनल हो गईं. बात करते-करते उनकी आंखों से आंसू भी निकल पड़ें.

'पवित्र रिश्ता' में सुशांत की मां बनी थीं उषा
सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में ऊषा नाडकर्णी और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने मां-बेटे का रोल अदा किया था. ऐसे में दोनों सेट पर अधिक से अधिक समय बिताते थे. दोनों ने साथ में कई शॉट्स भी होते थे. इसी बीच धीरे-धीरे सुशांत और ऊषा एक-दूसरे के साथ काफी कम्फर्टेबल हो गए थे. सुशांत, ऊषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) को काफी मानते थे. 

ये भी पढ़ें: Ankita Lokhande को बॅायफ्रेंड विक्की जैन पर आया प्यार, सोशल मीडिया पर लिखा प्यारा मैसेज

VIDEO

Trending news