महारानी लक्ष्मीबाई की ऐतिहासिक कहानी को छोटे पर्दे पर लोगों द्वारा बेहद पसंद किया गया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. इस बीच टीवी पर कई पुराने धारावाहिकों को री-टेलीकास्ट किया जा रहा है. 'रामायण', 'महाभारत', 'शक्तिमान' के बाद अब बारी है Zee TV के पॉपुलर शो 'झांसी की रानी'(Jhansi Ki Rani) का जिसे दोबारा से टेलीकास्ट किया जा रहा है. महारानी लक्ष्मीबाई की ऐतिहासिक कहानी को छोटे पर्दे पर लोगों द्वारा बेहद पसंद किया गया था. झांसी की रानी ने 20 अप्रैल को 11 साल बाद टेलीविजन पर वापसी की और यह हर सोमवार को सुबह 9:30 बजे प्रसारित किया जा रहा है.
14 वर्ष की आयु से युवा सेनानी के जीवन को दर्शाते हुए, कहानी उसके जीवन के विभिन्न चरणों के दौरान मजबूत महिला की उल्लेखनीय यात्रा को दर्शाती है. अपने बच्चे और देश के लिए उसका प्यार किसी की समझ से परे था, लेकिन इसने उसके आसपास के सभी को प्रेरित किया.
टेलीविजन अभिनेत्री उल्का गुप्ता (Ulka Gupta) की विशेषता, युवा बहादुर योद्धा के चरित्र के साथ, यह शो बाद की अदम्य भावना और ब्रिटिशों के खिलाफ उनकी स्वतंत्रता की लड़ाई का जश्न मनाने के लिए निर्धारित है. इस शो में कृतिका सेंगर, जो कि रानी रानी बाई और उनके पति की भूमिका निभा रहे हैं, समीर धर्माधिकारी भी शामिल हैं. Zee TV अपने दर्शकों को सबसे प्रेरणादायक शो में से एक महान महिला स्वतंत्रता सेनानी की ऐतिहासिक दास्तां लेकर आया है, जिन्होंने भारत के गौरव के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी.
Zee TV पर झांसी की रानी की वापसी को लेकर उत्साहित उल्का गुप्ता (Ulka Gupta) ने कहा, "मैं वाकई खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मुझे इस शो का हिस्सा बनने का अवसर मिला. रानी लक्ष्मीबाई का रोल निभाते हुए मुझे दर्शकों का बहुत प्यार मिला. मुझे वाकई इस बात की खुशी है कि मेरा यह किरदार एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने वापस आया है. झांसी की रानी शक्ति और वीरता की कहानी है, जो हम सभी में ऐसे वक्त पर साहस और जज्बा जगाएगी, जब हमें वर्तमान हालत का उसी तरह डटकर सामना करने की जरूरत है, जिस तरह सच्ची वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ने किया था."