Bihar Politics: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बीच JDU में भगदड़, भगवान राम का नाम लेकर बड़े नेता ने क्यों छोड़ा नीतीश कुमार का साथ
Advertisement
trendingNow12072400

Bihar Politics: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बीच JDU में भगदड़, भगवान राम का नाम लेकर बड़े नेता ने क्यों छोड़ा नीतीश कुमार का साथ

Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बीच बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. जदयू के प्रवक्ता और आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुनील सिंह ने सोमवार को भगवान राम का नाम लेकर पार्टी को अलविदा कह दिया.

Bihar Politics: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बीच JDU में भगदड़, भगवान राम का नाम लेकर बड़े नेता ने क्यों छोड़ा नीतीश कुमार का साथ

JDU Spokesperson Resigns: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के अहम सहयोगी दल जदयू को रामलला प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सोमवार को बड़ा झटका लगा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और आंखों के मशहूर डॉक्टर सुनील सिंह (Dr. Sunil Singh) ने भगवान राम का नाम लेकर इस्तीफा दे दिया. डॉ. सिंह ने जदयू की प्राथमिकता सदस्यता और प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के पीछे निजी कारण बताया है.

भविष्य को लेकर दिया साफ संकेत, सुनील सिंह ने लिखा- सीएम नीतीश कुमार से सीखा

जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भेजे गए अपने इस्तीफे में तेज-तर्रार नेता डॉ. सुनील सिंह ने अपने भविष्य को लेकर भी साफ संकेत दिया है. इस्तीफे वाली चिट्ठी में डॉ. सुनील सिंह ने उमेश कुशवाहा के साथ ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और उनके करीबी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के अलावा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की जमकर तारीफ की है. सुनील सिंह ने तीनों नेताओं से काफी कुछ सीखने की बात कही है. 

इस्तीफे की चिट्ठी में नौकरशाह और केंद्रीय मंत्री रहे आरसीपी सिंह की जमकर तारीफ

अपने इस्तीफे वाली चिट्ठी में सुनील सिंह ने जदयू में रहते हुए कोविड काल में समाज सेवा, टीकाकरण शिविर, जागरूकता अभियान, वेबिनार सहित कामों का भी जिक्र किया है. इस्तीफे के मजमून को देखकर पटना के सियासी गलियारों में चर्चा है कि सुनील सिंह अपने पुराने नेता आरसीपी सिंह के साथ जा सकते हैं. वरिष्ठ नौकरशाह और केंद्रीय मंत्री रह चुके आरसीपी सिंह ने जदयू छोड़ने के बाद नीतीश कुमार की तीखी आलोचना की थी. फिलहाल उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अपना राजनीतिक ठिकाना बनाया हुआ है. 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को बताया शुभ अवसर, कहां जाएंगे पर बोले- जय श्रीराम

डॉक्टर सुनील सिंह ने जदयू और नीतीश कुमार का साथ छोड़ने पर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दिन मुझे प्रेरणा मिली. उन्होंने कहा कि आज किसी भी शुभ कार्य को करने लिए अच्छा अवसर है. इसलिए आज का दिन चुना. आगे किस पार्टी में जाएंगे के सवाल पर सुनील सिंह मुस्कुराते हुए जय श्री राम का नारा लगाया. उन्होंने कहा कि सही समय पर अगले राजनीतिक कदम का फैसला लेंगे कि क्या करना है. हालांकि, उन्होंने इशारे से साफ कर दिया कि वह भाजपा में जा सकते हैं.

जदयू को एक गैंग ने घेर रखा है, अब कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनी जाती- सुनील सिंह

डॉ. सुनील सिंह ने सोमवार (22 जनवरी) को बयान दिया कि जदयू को एक गैंग और गिरोह ने घेर रखा है. पार्टी में अब कार्यकर्ताओं की बात तक नहीं सुनी जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक सुनील सिंह ने 07 दिसंबर, 2023 को ही अपने इस्तीफे का पत्र लिखा था. हालांकि, इस पत्र को उन्होंने अब सामने लाया है.  इसके पीछे उन्होंने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभ अवसर बताया है. 

सुनील सिंह के इस्तीफे से पहले भी जेडीयू के कई नेताओं ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ा है. इसको लेकर भाजपा और एनडीए नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2024 तक जदयू में भगदड़ जारी रहने वाली है. 

Trending news