Uncooked Vegetables: कुछ सब्जियों को अगर आप अधपका या कच्चा खाते हैं, तो इससे सेहत को भारी नुकसान पहुंचता है. जानें कौन सी सब्जियां आपको ऐसे बिल्कुल नहीं खानी चाहिए.
Trending Photos
नई दिल्ली: कई बार सब्जियों (Vegetables) को पकाते समय ये अधपकी रह जाती हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप कुछ खास सब्जियों को कच्चा या अधपका खाते हैं, तो इससे सेहत को भारी नुकसान पहुंचता है. ये आपके लिए जहर के समान होती हैं.
आलू में जब स्प्राउट या इसमें ग्रीन स्पॉट आने लगे तो ऐसे आलू न खाएं. इसमें Solanine का प्रोडक्शन होने लगता है जो सेहत को नुकसान पहुंचाता है. इससे सिरदर्द, उबकाई आने, डायरिया की समस्या हो सकती है. कई बार ये जानलेवा भी हो सकता है.
बैंगन को भी अधपका न खाएं. इसकी वजह ये है कि पहले तो अधपका खाने से आपको बैंगन के पूरे फायदे नहीं मिलते. वहीं इसमें भी आलू की तरह Solanine होता है, जो टॉक्सिक असर रखता है. हालांकि कुछ लोगों पर इसका टॉक्सिक असर नहीं होता. कई लोग इसे कच्चा या अधपका खा लेते हैं. लेकिन अगर आपको solanine से एलर्जी है तो आपको Gastrointestinal Distress की समस्या हो सकती है. इसे खाते समय सावधान बरतें.
क्या आपने खाए कभी Black Rice, ये फायदे जानेंगे तो आज से शुरू कर देंगे खाना
लौकी को हमेशा पकाकर ही खाएं इसे बिना पकाए खाने से पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. कच्ची रहने पर ये टॉक्सिक (Toxic) होती है. एक्सपर्ट्स ऐसी सलाह देते हैं कि सब्जियों को कच्चा खाने से पेट और डाइजेस्टिव से जुड़ी प्रॉब्लम हो सकती है. इससे अल्सर और कुछ मामलों मल्टी ऑर्गन डैमेज का भी खतरा रहता है. इसमें भी अगर इससे कड़वा टेस्ट आ रहा तो ये जहर के समान हो सकता है. कच्चा लौकी का जूस और लौकी को कच्चे फॉर्म में खाना दोनों ही बेहद नुकसानदायक है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)