Indian Breakfast Recipes: कई बार हमें खुद में ही नाश्ते को लेकर Confusion होता है कि आज क्या बनाएं जो हर किसी को पसंद आए. अगर आप को भी ऐसी ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो इस Article को अंत तक पढ़ें.
Trending Photos
Instant Breakfast Recipes: कहते हैं कि अगर किसी को भी अगर खुश करना चाहते हैं तो उसका रास्ता उनके पेट से होकर गुजरता है. सारा दिन काम करने के बाद जब कोई भी घर वापस आता है तो चाहता है कि कुछ अच्छा खाया जाए. कई बार मेहमान घर पर आ जाते हैं और अगर आप उन्हें खुश करना चाहते हैं तो बस बढ़िया नाश्ता बना दें. Indian Cuisine में नाश्तों की कोई कमी नहीं है. आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ बेहद ही आसान और चटपटे नाश्ते, जिसे खाकर हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा.
दाल की कचौड़ी
दाल की कचौड़ियां हर किसी को पसंद आती हैं. ये बिल्कुल आलू की कचौड़ी की तरह ही बनती है बस इसकी स्टफिंग बदल जाती है, इसमें आलू की जगह दाल से स्टफिंग की जाती है. उत्तर भारत में कचौड़ी बहुत फेमस है. आप कचौड़ी को चाय में डिप करके या फिर केचप के साथ भी खा सकते हैं.
उपमा
उपमा एक ही हेल्दी ब्रकफास्ट ऑप्शन है क्योंकि इसे बनाने में काफी कम तेल का यूज होता है और ये बनाने में भी काफी आसान होता है. सिर्फ सूजी, प्याज, घी, राई और नमक डालकर इसे बना सकते है और ये मुश्किल से 30 मिनट में बनकर ये रेडी हो जाता है.
ब्रेड रोल
ब्रेड रोल का नाम सुनते ही मुंह में पीनी आ जाता है. इसे बनाने के लिए ब्रेड के अंदर आलू और मटर में मसाले मिलाकर स्टफ करते हैं. उसके बाद ब्रेड रोल को Crispy और Golden होने तक गरम तेल में तलना होता है.
छोले कटोरी
इसे बनाने के लिए छोले को रात में ही भिगो कर रख दीजिए और मैदे की कटोरियां बना लीजिए. फिर एक मैदे की कटोरी लें और उसमे छोले डाल लें और उसके ऊपर चटनी, सेव, अनार के दाने, दही और Finely Chopped प्याज़ और हरी मिर्च से सजाकर सर्व करें.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर