शाम के नाश्ते में फ्रेंच फ्राइज को दीजिए मसालेदार ट्विस्ट, जानिए चटपटी और स्वादिष्ट रेसिपी
Advertisement

शाम के नाश्ते में फ्रेंच फ्राइज को दीजिए मसालेदार ट्विस्ट, जानिए चटपटी और स्वादिष्ट रेसिपी

आलू से बनने वाली सैंडविच और टिक्की के अलावा स्नैक्स के तौर पर फ्रेंच फ्राइज (French Fries) को भी काफी पसंद किया जाता है. फ्रेंच फ्राइज सभी को बेहद पसंद होते हैं, फिर चाहे वे सादा फ्राइज हों या मसालेदार.

मसाला फ्रेंच फ्राइज

नई दिल्ली: आलू से कई तरह के स्नैक्स बनाए जाते हैं. आलू से बनने वाली सैंडविच और टिक्की के अलावा स्नैक्स के तौर पर फ्रेंच फ्राइज को भी काफी पसंद किया जाता है. बच्चे हों या बड़े, फ्रेंच फ्राइज सभी को बेहद पसंद होते हैं, फिर चाहे वे सादा फ्राइज हों या मसालेदार. इन्हें शाम के स्नैक्स के अलावा घर में होने वाली पार्टी के लिए भी आसानी से बनाया जा सकता है. ये बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं. आप इन्हें गर्म चाय, कॉफी या कोल्ड ड्रिंक के साथ कभी भी बनाकर खा सकते हैं.

  1. आलू से कई तरह के स्नैक्स बनाए जाते हैं
  2. स्नैक्स के तौर पर फ्रेंच फ्राइज को भी काफी पसंद किया जाता है
  3. फ्रेंच फ्राइज सभी को बेहद पसंद होते हैं, फिर चाहे वे सादा फ्राइज हों या मसालेदार

फ्रेंच फ्राइज रेसिपी
फ्रेंच फ्राइज को हल्की-फुल्की भूख लगने पर कभी भी खाया जा सकता है. जानिए मसाला फ्रेंच फ्राइज की रेसिपी.

यह भी पढ़ें- सिर्फ 5 मिनट में बनाइए टेस्टी स्वीट कॉर्न बटर मसाला

सामग्री
250 ग्राम आलू (छीलकर लंबाई में पतले कटे हुए)
1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
½ टीस्पून चाट मसाला
½ टीस्पून काली मिर्च
नमक स्वादानुसार
तेल आवश्कता के अनुसार

यह भी पढ़ें- शाम के नाश्ते में बनाइए Cheese Corn Sandwich, स्वाद ऐसा कि Cafe का रास्ता भूल जाएंगे आप

बनाने की विधि
1. चार कप पानी में आलू को नमक डालकर उबलने के लिए रख दें. आलू को अपने हिसाब से मोटा या पतला रख सकते हैं.
2. जब पानी में उबाल आ जाए तो आलू को उसमें ही छोड़ दें और गैस बंद कर दें.
3. अब आलू को 5-6 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. फिर आलू को पानी से निकाल कर उन्हें टिश्यू पेपर या एक सूखे कपड़े पर रखें. इन्हें सूखने दें और अगर आप जल्दी में हैं तो आलू को टिश्यू से दबाकर भी पानी सुखा सकते हैं.
4. अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें. उसमें एक-एक करके आलू के टुकड़े डालें. इस बात का ध्यान रखें कि कड़ाही में इतनी जगह हो कि आलू एक-दूसरे से चिपकें नहीं.
5. आंच को मीडियम कर दें और आलू को तब तक पकने दें, जब तक वे ब्राउन न हो जाएं.
6. आलू को तेल से बाहर निकाल कर टिश्यू पेपर पर रख दें ताकि बचा हुआ तेल निकल जाए.
7. अब इन्हें मसालेदार बनाने के लिए इनके ऊपर काली मिर्च, लाल मिर्च और चाट मसाला डालकर गर्मागर्म सर्व करें. आप साथ में चटनी या सॉस भी रख सकते हैं.

शाम के स्नैक्स की अन्य रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news