Trending Photos
नई दिल्ली. दाल-चावल हों, खिचड़ी हो या पराठा, अचार (Pickle) से सभी डिशेज का स्वाद दोगुना हो जाता है. मौसम के हिसाब से लोगों के घरों में आम, नींबू, मिर्च, लहसुन और गाजर जैसे कई अचार मिल जाते हैं. कई लोग तो अचार के साथ ही रोटी (Roti) खा लेते हैं. इस बात से ही आप लोगों की अचार के प्रति दीवानगी को समझ सकते हैं.
अचार (Pickle) के शौकीन सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में पाए जाते हैं. किसी भी चीज का ज्यादा सेवन शरीर को नुकसान पहुंचाता है. ऐसा ही कुछ अचार के साथ भी है. जानिए, ज्यादा मात्रा में अचार का सेवन करने से सेहत (Health) को क्या नुकसान हो सकते हैं (Pickle Side Effects).
यह भी पढ़ें- दिल में देशभक्ति का भाव बढ़ा देगा 'तिरंगा पराठा', जानिए लंच की खास रेसिपी
VIDEO
ज्यादा अचार (Pickle) खाने से शरीर में कोलेस्ट्रोल (Cholesterol) बढ़ जाता है. दरअसल अचार में काफी मात्रा में तेल (Oil) डाला जाता है. साथ ही अचार (Pickle) में कई तरह के मसाले भी डाले जाते हैं, जो पके हुए नहीं होते हैं. इस वजह से सेहत (Health) को नुकसान पहुंचता है.
अगर आप ज्यादा अचार खाते हैं तो आपके पेट में तेजाब (Acid) बनने लगता है, जिसकी वजह से गैस (Gas), कब्ज (Constipation) और खट्टी डकार (Indigestion) की समस्या हो सकती है.
अचार (Pickle) को चटपटा बनाने के लिए उसमें तेज मिर्च-मसाले डाले जाते हैं. अचार में नमक (Salt) भी काफी मात्रा में डाला जाता है. नमक में सोडियम (Sodium) होता है, जिसके ज्यादा इस्तेमाल से हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) की समस्या हो सकती है.
यह भी पढ़ें- ये हैं 'चालबाज' चीन के अजीबोगरीब पसंदीदा फल, रंग-रूप देखकर रह जाएंगे हैरान
अचार में सिरके का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप अचार (Pickle) ज्यादा खाते हैं तो आपको अल्सर (Ulcer) की समस्या हो सकती है.
अचार (Pickle) लंबे समय तक खराब न हो, इसके लिए उसमें प्रिजर्वेटिव (Preservative) का इस्तेमाल किया जाता है. ये सेहत (Health) को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं. ज्यादा मात्रा में अचार खाने से गैस, जलन और शरीर में सूजन हो सकती है.
ब्रेकफास्ट (Breakfast), लंच (Lunch) या डिनर (Dinner) में ज्यादातर लोग अचार (Pickle) खाते ही हैं. उन लोगों में आप भी जरूर शामिल होंगे. आप भी सुबह पराठे (Paratha) के साथ अचार का स्वाद लेना नहीं भूलते होंगे. ऐसे में एक्सपर्ट्स (Experts) के अनुसार, अचार का कम मात्रा में सेवन करना चाहिए. कम मात्रा में अचार खाने से स्वाद (Taste) भी बना रहेगा और सेहत (Health) को भी कोई नुकसान नहीं होगा.