Winter Allergy: सर्दी में एलर्जी होना आम समस्या हो सकती है. लेकिन लोगों को इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती. आइए सर्दियों में होने वाली एलर्जी के बारे में जानते हैं.
Trending Photos
सर्दियों के मौसम में लोगों की स्किन ड्राई होना आम बात है. लेकिन सर्दी के मौसम में स्किन एलर्जी भी काफी देखने को मिलती है. दरअसल, कुछ लोगों को सर्दियों का मौसम बिल्कुल भी सूट नहीं करता. ऐसे लोगों को इस मौसम में एलर्जी हो जाती है. बता दें कि सभी को एलर्जी होने का कारण अलग-अलग हो सकता है. जैसे सर्दियां शुरू होते ही कई लोगों को उनके नाक में एलर्जी हो जाती है या फिर किसी को स्किन एलर्जी हो जाती है. आइए, ऐसी Winter Allergy से बचने के टिप्स जानते हैं.
ये भी पढ़ें: चाय पीकर भी चेहरे पर ला सकते हैं निखार, इन Skin Problems से मिलेगा हमेशा के लिए छुटकारा!
नाक की एलर्जी से बचने के टिप्स
नाक में होने वाली इस एलर्जी को 'नेजल ब्रॉन्किअल एलर्जी' कहते हैं. लोगों को यह एलर्जी धूल-मिट्टी के कारण हो सकती है या फिर उस व्यक्ति को हो सकती है, जो पहले से ही किसी एलर्जी से जूझ रहा हो. इस 'नेजल ब्रॉन्किअल एलर्जी' से बचने के लिए एंटी-हिस्टामाइन दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन ध्यान रहे कि किसी भी दवा का इस्तेमाल या सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए. वहीं, अगर कोई अस्थमा से पीड़ित है, तो उसे डॉक्टर द्वारा बताए गए इनहेलर का इस्तेमाल करना चाहिए.
स्किन एलर्जी से बचने के टिप्स
आपको बता दें कि सर्दी, खांसी के अलावा लोगों में स्किन एलर्जी होने का खतरा भी रहता है. फंगस के कारण दाद-खाज या खुजली की समस्या भी हो सकती है. किसी-किसी को सर्दी में सन डैमेज भी हो जाता है, जिसमें सूरज की हानिकारक किरणें स्किन को जला देती हैं. जिसे बोलचाल कि भाषा में सन एलर्जी भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: Weight loss tips: रात में ये चीजें खाने से बढ़ जाता है वजन, वजन घटाने की पूरी मेहनत होगी बेकार
Winter Allergy से बचने के आसान टिप्स
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.