Beneficial yoga for eyes:एलोपैथी इलाज की जगह यदि रोजाना सुबह योग किया जाए तो आंखों की रौशनी बढ़ सकती है. जानिए अनुलोम-विलोम और भ्रामरी प्राणायम के फायदे...
Trending Photos
Beneficial yoga for eyes: दिनभर कंप्यूटर या लैपटाप पर काम करना पड़े तो आंखों पर बुरा असर पड़ना ही ही. ऐसे में अच्छी-खासी नजर वाली आंखों पर भी चश्मा चढ़ ही जाता है. इसके अलावा आजकल बहुत कम उम्र के बच्चों में भी नजर में कमी की समस्या देखी जा रही है. वहीं लगातार टीवी देखते रहने या फिर वीडियो गेम्स खेलने की वजह से बच्चों को बहुत ही कम उम्र में चश्मा लग जाता है. ऐसे में आंखों की दृष्टि में कमी को दूर करने के लिए योग का सहारा लिया जा सकता है.
इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं अनुलोम-विलोम और भ्रामरी प्राणायम के फायदे. जी हां, यह दोनों प्राणायाम आंखों के लिए जबरदस्त फायदे पहुंचाते हैं. अगर आप आंखों से जुड़ी नजर कम होना या फिर आंखें दर्द होने जैसी समस्या से परेशान हैं तो इन दोनों प्राणायाम का अभ्यास जरूर करें.
1. अनुलोम-विलोम प्राणायाम
इसके नियमित अभ्यास से सांसों से संबंधित किसी भी तरह समस्या होने की सारी संभावनाएं खत्म हो जाती हैं. इसके अलावा भी यह कई तरह की बीमारियों को दूर करने में मददगार है. हर रोज नियमित रूप से 10 मिनट तक अनुलोम-विलोम प्राणायाम का अभ्यास करने वाले लोगों को आंखों से संबंधित किसी भी तरह की समस्या नहीं होती.
कैसे करें अनुलोम-विलोम प्राणायाम
2. आंखों के लिए लाभकारी है भ्रामरी प्रणायाम
भ्रामरी प्राणायाम आंखों के लिए बेहद लाभकारी है. इसे करते हुए भंवरे की तरह गुंजन की आवाज आती है. इसे आप कहीं भी और किसी भी समय कर सकते हैं. भ्रामरी प्राणायाम करने से दिमाग शांत रहता है और क्रोध आदि विकारों में कमी आती है. नियमित रूप से इसका अभ्यास करने से आंखों को सुकून और आराम तो मिलता ही है, साथ ही साथ इससे आंखों की खोई हुई रोशनी भी वापस लाने में मदद मिलती है.
कैसे करें भ्रामरी प्राणायाम