सर्दी में स्किन को हेल्दी बनाने के लिए केला ना सिर्फ खाया जा सकता है, बल्कि चेहरे पर लगाया भी जा सकता है. आइए केला खाने के फायदे जानते हैं.
Trending Photos
शरीर को मस्कुलर बनाने के लिए लोग केला खाते हैं. लेकिन सर्दियों में रोजाना एक केला खाने से आपकी स्किन को भी फायदा मिलता है. ठंड के मौसम में स्किन रूखी हो जाती है, जिससे चेहरे की चमक कम होने लगती है. लेकिन रोजाना एक केला खाने से आपके चेहरे का खोया हुआ निखार लौट आएगा और स्किन हेल्दी बनेगी. आइए, स्किन के लिए केला खाने के फायदे जानते हैं.
ये भी पढ़ें: How to lose weight: सिर्फ 3 तरीकों से घट जाएगा वजन, बिना डाइटिंग बनेंगे Fat टू Fit
Benefits of banana for skin: त्वचा के लिए केला खाने के फायदे
सर्दी में रोजाना एक केला खाने से आपको कई पोषक तत्व मिलते हैं. जिनसे निम्नलिखित फायदे प्राप्त होते हैं. जैसे-
ये भी पढ़ें: Glowing Skin के लिए दादी का नुस्खा अपनाती है ये हीरोइन, खूबसूरती से बना रही है दीवाना
Banana Face Pack: स्किन पर लगा भी सकते हैं केला
केला खाने के अलावा इसे स्किन पर लगाकर भी त्वचा को स्वस्थ बनाया जा सकता है. इसके लिए आधा केला मैश करके उसमें आधा चम्मच शहद और दो चम्मच दही डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर करीब 20 मिनट सूखने दें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा व गर्दन धो लें. इससे स्किन को नैचुरल नमी प्राप्त होगी.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.