हफ्ते में 2 से 3 बार करें ये काम, चेहरे से गायब हो जाएंगे Blackheads और Whiteheads
Advertisement
trendingNow1951219

हफ्ते में 2 से 3 बार करें ये काम, चेहरे से गायब हो जाएंगे Blackheads और Whiteheads

धूल-मिट्टी, पसीना, प्रदूषण, तेल आदि कारणों से चेहरे पर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या हो जाती है.

सांकेतिक तस्वीर

पसीना, धूल-मिट्टी, प्रदूषण, सीबम आदि के कारण जब चेहरे के रोमछिद्रों में गंदमी जमा हो जाती है, तो ब्लैडहेड्स व व्हाइटहेड्स की समस्या होती है. ब्लैकहेड्स (Blackheads removal at home) और व्हाइटहेड्स (Whiteheads removal at home) की समस्या चेहरे को अस्वस्थ बना देती हैं और खूबसूरती खोने लगती है. इसके साथ ही अगर आप इन्हें दबाकर निकालने की कोशिश करते हैं, तो आपके चेहरे पर दाग-धब्बे पड़ जाते हैं. मगर आप हफ्ते में 2 से 3 बार एक काम करने से ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

Black Heads और White Heads को घर पर कैसे करें ठीक (Blackheads and Whiteheads Removal)
आप घर पर ही नैचुरल तरीके से ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या (Blackheads and Whiteheads Home Remedy) से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए हुए तरीके को हफ्ते में 2 से 3 बार उपयोग करना है और आपको बेदाग व सुंदर चेहरा प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें: फंक्शन के लिए सिर्फ 10 मिनट में ऐसे तैयार हों महिलाएं, Style और Smartness लोगों को कर देगी कायल

सामग्री

  • 1 चम्मच चीनी (घर पर पीस लीजिए)
  • 1 चम्मच गुलाब जल
  • 1 चम्मच चावल का आटा
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल

व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स हटाने का उपाय
आप ऊपर बताई गई सभी चीजों को मिलाकर एक स्क्रब पेस्ट तैयार कर लीजिए. अब इस पेस्ट को 2 मिनट चेहरे पर लगाकर सूखने दें. दो मिनट बाद आप हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें. करीब 3 मिनट मसाज करने के बाद सामान्य पानी से चेहरा धो लें.

ये भी पढ़ें: Dandruff Treatment at Home: अगर शैंपू से नहीं जा रहा डैंड्रफ, तो अपनाएं ये 3 तरीके

चावल का आटा, चीनी और एलोवेरा जेल के स्क्रब के फायदे

  1. स्क्रब के रूप में चावल का आटा डेड सेल्स हटाने में मदद करता है और त्वचा पर नई सेल्स विकसित हो पाती हैं.
  2. चीनी में ग्लाइकोलिक एसिड पर्याप्त मात्रा में होता है, जो त्वचा की रंगत निखारता है और त्वचा से गंदगी साफ करके ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से छुटकारा दिलाती है.
  3. एलोवेरा जेल त्वचा को प्राकृतिक रूप से नमी देने में मदद करता है.
  4. गुलाब जल चेहरे पर अत्यधिक तेल आने से रोकता है और पीएच लेवल को संतुलित रखता है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news