देश में दिल की बीमारियों के बाद मौत का दूसरा बड़ा कारण 'कैंसर': विशेषज्ञ
topStories1hindi488154

देश में दिल की बीमारियों के बाद मौत का दूसरा बड़ा कारण 'कैंसर': विशेषज्ञ

इससे मानव शरीर का  कैंसर से लड़ना आसान हो जाएगा.इम्यूनोथेरेपी से कैंसर पीड़ित मरीज की रोगसे लड़ने की  क्षमता बढ़ जाती है. 

देश में दिल की बीमारियों के बाद मौत का दूसरा बड़ा कारण 'कैंसर': विशेषज्ञ

(वरुण भासिन)/नई दिल्लीः भारत में 2018 में कैंसर के कारण 8.17 फीसदी मौतें हुईं. अनुमान के मुताबिक 2020 तक देश में विभिन्न प्रकार के कैंसर के कारण 8.8 लाख मौतें होंगी और 2030 तक आंकड़ा दोगुना होने का अनुमान है.  कैंसर के इलाज में फिलहाल भारत ने  बाकि देशो के मुकाबले इतनी ज्यादा तरक्की नहीं की हुई  और डॉक्टर और विशेषज्ञ देश में भी कैंसर के इलाज में नई तकनीक ''इम्यूनोथेरेपी'' के इस्तेमाल और उस पर शोध शुरू करने की जरूरत महसूस कर रहे हैं. ''इम्यूनोथेरेपी'' नाम की  यह तकनीक आने वाले समय में कैंसर के इलाज में क्रांति ला सकती है . इससे मानव शरीर का  कैंसर से लड़ना आसान हो जाएगा. इम्यूनोथेरेपी से कैंसर पीड़ित मरीज की रोग से लड़ने की  क्षमता बढ़ जाती है. 


लाइव टीवी

Trending news