कोरोना: पहली बार 24 घंटे में 29 हजार से अधिक केस, डराने वाले हैं मौत के आंकड़े
Advertisement
trendingNow1711703

कोरोना: पहली बार 24 घंटे में 29 हजार से अधिक केस, डराने वाले हैं मौत के आंकड़े

मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 9.36 लाख मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 5.92 लाख ठीक होकर घर जा चुके हैं

कोरोना: पहली बार 24 घंटे में 29 हजार से अधिक केस, डराने वाले हैं मौत के आंकड़े

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने वालों की संख्या में रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. पिछले चौबीस घंटे में कोरोना पॉजिटिव होने वाले लोगों की संख्या में जबर्दस्त इजाफा हुआ है. भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 29,429 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,36,181 हो गई, और संक्रमण से 582 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 24,309 हो गई.

  1. कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी
  2. रिकॉर्ड संख्या में हुए हैं लोग पॉजिटिव
  3. देश में ठीक होने वालों की दर में भी इजाफा

एक अधिकारी ने कहा कि अब तक करीब 63.24 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिन 582 लोगों की बुधवार को मौत हुई, उनमें महाराष्ट्र में 213, कर्नाटक में 85, तमिलनाडु में 67, आंध्र प्रदेश में 43, दिल्ली में 35, उत्तर प्रदेश में 28, पश्चिम बंगाल में 24, बिहार और गुजरात में 14-14 और मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना में 10-10 लोग शामिल हैं. पंजाब में बुधवार को संक्रमण से नौ लोगों की मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर में आठ, असम, हरियाणा और ओडिशा में चार-चार, झारखंड में तीन, चंडीगढ़ में दो और अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, केरल और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत बुधवार को हुई.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बीच भारतीयों के लिए एक और डराने वाली खबर, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

9.36 लाख हुए कुल मामले
मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 9.36 लाख मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 5.92 लाख ठीक होकर घर जा चुके हैं. फिलहाल देश में 3.19 लाख ही संक्रमित लोग बचे हैं. बताते चलें कि अब तक इस महामारी की वजह से 24,309 लोगों की मौत हो चुकी है. (भाषा इनपुट)

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news