एक्स-रे से लेकर कैंसर की दवाओं में छूट तक, जानिए 89 हजार करोड़ के हेल्थ बजट में क्या-क्या है
Advertisement
trendingNow12349451

एक्स-रे से लेकर कैंसर की दवाओं में छूट तक, जानिए 89 हजार करोड़ के हेल्थ बजट में क्या-क्या है

Budget 2024 For Health: यूनियन बजट 2024 में भारत सरकार हेल्थकेयर सेक्टर को लेकर गंभीर नजर आई. इसमें स्वास्थ्य सेवाओं के विकास से लेकर कई तरह छूट का प्रावधान है.

एक्स-रे से लेकर कैंसर की दवाओं में छूट तक, जानिए 89 हजार करोड़ के हेल्थ बजट में क्या-क्या है

Budget 2024 For Healthcare  Sector: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया जिसमें हेल्थकेयर सेक्टर को भी कई तोहफे दिए गए. स्वास्थ्य एक ऐसा क्षेत्र है जहां लोगों को हमेशा सरकार से बेहतर सेवाओं की उम्मीदें रहती हैं. आइए जानते कि इस बार हेल्थ सेक्टर में आम जनता को क्या-क्या मिला है.

बजट में हेल्थ सेक्टर को क्या मिला?

1. इस बार हेल्थकेयर का बजट 89,287 करोड़ रुपये रखा गया है, जिसके जरिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी.

2. सरकार ने दवा उद्योग के लिए पीएलआई के लिए 2,143 करोड़ रुपये भी आवंटित किए हैं

4. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चरणबद्ध मैन्यूफैक्चरिंग प्रोग्राम के तहत एक्स-रे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टर्स के लिए बेसिक कस्टम ड्यूटी में बदलाव का प्रस्ताव दिया है.

5. केंद्र सरकार ने प्रस्ताव दिया कि कैंसर के इलाज के लिए 3 दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह छूट दी जाएगी. इसका सीधा फायदा कैंसर के मरीजों को होगा. जो रोगी कैंसर की महंगी दवाएं नहीं खरीद पाते उनके लिए ये राहत की खबर है. भारत में इस बीमारी से पीड़ित लोगों की तादात काफी बढ़ रही है, ऐसे में सरकार के ऐसे कदम की उम्मीद काफी लोगों को थी.

6. सरकार ने ये भी कहा है कि हेल्थ सेक्टर समेत कई क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाया जाएगा, साथ ही डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करके आर्थिक असमानता को कम करने की कोशिश की जाएगी

Trending news