Johnson & Johnson की कोरोना Vaccine को UK में मिलेगी हरी झंडी, जानें एक डोज है कितनी असरदार
topStories1hindi829252

Johnson & Johnson की कोरोना Vaccine को UK में मिलेगी हरी झंडी, जानें एक डोज है कितनी असरदार

जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnsons) की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) को UK में अगले महीने तक हरी झंडी मिल सकती है. ये वैक्सीन (Vaccine) काफी असरदार है. इसका एक डोज दूसरे वैक्सीन के मुकालबे ज्यादा असरदार है.

Johnson & Johnson की कोरोना Vaccine को UK में मिलेगी हरी झंडी, जानें एक डोज है कितनी असरदार

नई दिल्ली: जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnsons) की सिंगल डोज कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) को अगले महीने ब्रिटेन में मंजूरी दी जा सकती है. दावा है कि उसकी मदद से ब्रिटेन के टीकाकरण अभियान को काफी बढ़ावा मिलेगा. ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के लिए फार्मास्युटिकल उद्योग को शामिल करने वाले ब्लूमबर्ग ओपिनियन के योगदानकर्ता सैम फाजली ने जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन को लेकर काफी कुछ बताया है.


लाइव टीवी

Trending news