Piles Causing Foods: इन चीजों को खाने से हो जाता है बवासीर, कब्ज से होती है इस बीमारी की शुरुआत
Piles Causing Foods: बवासीर के पीछे सबसे मुख्य कारण कब्ज (constipation) की समस्या होती है, इसलिए अगर आपको बार-बार कब्ज होता है तो इसका इलाज करवाएं.
Trending Photos

Piles Causing Foods: बवासीर की बीमारी को पाइल्स और हेमोरॉयड्स भी कहा जाता है. इस रोग में आपकी किडनी और रेक्टम की नसों में सूजन आ जाती है और खून निकलने लगता है. बवासीर के पीछे सबसे मुख्य कारण कब्ज (constipation) की समस्या होती है, इसलिए अगर आपको बार-बार कब्ज होता है तो इसका इलाज करवाएं, वरना आपको बवासीर (foods to avoid in piles) हो जाएगा. आज हम जानेंगे कि कौन-कौन से फूड खाने से कब्ज की समस्या (constipation causing foods) हो जाती है.