Sinus Problem: साइनस की समस्या के कारण सिर में तेज दर्द के साथ नाक से खून भी आ सकता है. सर्दियों में साइनस के मरीज को ज्यादा परेशानी होती है.
Trending Photos
Sinus Treatment: साइनस के कारण सिर के एक तरफ तेज दर्द होता है और साथ में नाक बहना या खून निकलने की समस्या हो सकती है. सर्दियों में साइनस के मरीज को ज्यादा परेशानी होती है. वहीं, धूल-मिट्टी भी साइनस की समस्या बढ़ा सकती है. लेकिन, कुछ योगा को करने से साइनस की समस्या से राहत मिल सकती है और दर्द भी कम होता है. आइए जानते हैं कि साइनस का उपाय करने के लिए किन प्राणायाम को करना लाभदायक होता है. क्योंकि, प्राणायाम भी योगा का ही एक हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: इस चीज को खाने के तुरंद बाद नहीं पीना चाहिए पानी, वरना पेट में उठेगा भयंकर दर्द
Yoga for Sinus: साइनस का इलाज करने के लिए प्राणायाम
साइनस के दर्द से राहत पाने के लिए निम्नलिखित प्राणायाम को करना चाहिए. जैसे-
1. अनुलोम-विलोम
ये भी पढ़ें: अनाज में होती है इस जहरीली चीज की मिलावट, घर बैठे ऐसे करें चेक
2. कपालभाति प्राणाायम
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.