Pranayama for Winters: प्राणायाम करने से शरीर में गर्मी बढ़ती है और सर्दियों में ठंड नहीं लगती. आइए जानते हैं कि सर्दी में कौन-से प्राणायाम योग (Yoga for winters) करने चाहिए.
Trending Photos
Yoga for Winters: सर्दियों में ठंड के कारण कंबल से निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है. वहीं, कुछ लोगों को तो बहुत ज्यादा ठंड लगती है. लेकिन, हम आपको इस आर्टिकल में ऐसा प्राणायाम योग (Pranayama in Winters) बताने जा रहे हैं, जो शरीर में गर्मी ला देगा. शरीर को गर्म रखने वाला यह प्राणायाम योग करना काफी आसान है. लेकिन, यह बहुत जल्द शरीर को गर्म करता है. आइए जानते हैं कैसे...
Yoga to stay warm in winters: ठंड में शरीर को गर्म रखने वाले प्राणायाम
हमारा शरीर प्राण से चलता है और इसी प्राण को मजबूत बनाने में प्राणायाम (What is Pranayama) मदद करते हैं. यहां बताए जा रहे आसान प्राणायाम योग में कोई भी एक प्राणायाम करने से शरीर में ऑक्सीजन और ब्लड फ्लो सुधर जाता है, जिससे तुरंत ही शरीर में गर्मी आने लगती है. लेकिन, कुछ सावधानियों को ध्यान रखना भी ना भूलें. आइए, पहले शरीर को गर्म करने वाले प्राणायाम जान लेते हैं.
ये भी पढ़ें: इस योगासन को करने में याद आ जाएगी 'मम्मी', मगर फायदे सुनकर रोजाना करेंगे आप
1. भस्त्रिका प्राणायाम - Bhastrika Pranayama
ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह करें ये योगासन, कभी नहीं बनेंगे 'गंजे अंकल'
2. सूर्यभेदी प्राणायाम - Surya bhedi Pranayama
Pranayama Precautions: प्राणाायम के दौरान सावधानियां
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.