Frequent Urination: बार-बार क्यों आता है पेशाब, जान लें इस समस्या के पीछे के कारण
Advertisement

Frequent Urination: बार-बार क्यों आता है पेशाब, जान लें इस समस्या के पीछे के कारण

Frequent Urination Reasons: कुछ लोगों को बार-बार पेशाब आता है, जिसके पीछे कई समस्याएं कारण हो सकती हैं. आइए, इन कारणों के बारे में जानते हैं.

सांकेतिक तस्वीर

Frequent Urination Reasons: पेशाब के जरिए हमारा शरीर टॉक्सिन्न को बाहर निकालता है और बॉडी में फ्लूइड का लेवल नॉर्मल बनाता है. लेकिन, कुछ लोगों को बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है. जिसके पीछे सर्दी के अलावा भी कई कारण हो सकते हैं. सर्दियों में डायरेसिस के कारण सामान्य से ज्यादा यूरिन आ सकता है. आइए, जानते हैं कि किन कारणों से कुछ लोगों को बार-बार पेशाब आ सकता है.

ये भी पढ़ें: ये गलतियां करने से चेहरे पर आ जाएंगी झाइयां, क्रीम लगा-लगाकर हो जाएंगे परेशान

Reasons of Frequent Urination: बार-बार पेशाब आने के कारण
एक स्वस्थ और सामान्य व्यक्ति आमतौर पर 24 घंटे में 5-6 बार पेशाब करने जाता है. लेकिन, अगर आपको बार-बार पेशाब आता है, तो उसके पीछे निम्नलिखित कारण हो सकते हैं.

1. डायबिटीज के कारण
जब शरीर में ब्लड शुगर का लेवल बढ़ जाता है, तो डायबिटीज की समस्या हो सकती है. टाइप-2 डायबिटीज के रोगियों को बार-बार पेशाब जाना पड़ सकता है. इसके साथ ही, पेशाब के साथ जलन का सामना भी करना पड़ सकता है.

2. किडनी इंफेक्शन
अपर्याप्त या कम पानी पीने से किडनी पर बुरा असर पड़ सकता है. जिसके कारण किडनी इंफेक्शन का खतरा भी हो सकता है. जब आपकी किडनी पर असर पड़ता है, तो आपको बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Vitamin C Foods: नींबू, संतरे से ज्यादा इस फल में होता है विटामिन-सी, जानें कैसे पूरी करें विटामिन-सी की कमी

3. यूरिनरी ब्लैडर के कारण
अगर आपका यूरिनरी ब्लैडर कमजोर है, तो शरीर यूरिन को स्टोर नहीं कर पाता है. इसके साथ ही, कई बार ब्लैडर पूरी तरह खाली भी नहीं हो पाता. जिस कारण आपको जल्दी-जल्दी पेशाब आने की समस्या हो सकती है. ब्लैडर कमजोर होने के कारण मरीज को बार-बार पेशाब करने जाना होता है.

4. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
बार-बार पेशाब आना यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का लक्षण भी हो सकता है. क्योंकि, यूटीआई आपके मूत्रमार्ग को कमजोर कर देता है और आपको बार-बार पेशाब करने जाना पड़ सकता है. यूटीआई के कारण पेशाब करते हुए जलन की दिक्कत भी हो सकती है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news