गाय या भैंस के दूध में आपने कई बार सुना होगा, लेकिन चावल के दूध (Rice Milk Benefits) के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे.
Trending Photos
हम सभी जानते हैं कि दूध हमारे शरीर के लिए कितना फायदेमंद होता है. इसलिए, बचपन से ही दूध का सेवन करने की सलाह दी जाती है. लेकिन, आप ने अभी तक सिर्फ गाय, भैंस या सोया दूध के बारे में ही जाना होगा. इस आर्टिकल में आप चावल के दूध (Rice Milk Health Benefits) के बारे में जानेंगे. चावल का दूध पीने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं और यह दिल व इम्युनिटी के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. चावल के दूध यानी राइस मिल्क (Rice Milk Recipe) की सबसे बड़ी खासियत है कि यह घर पर ही बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Foods for Heavy Beard: दाढ़ी को भारी बनाने के लिए खानी चाहिए ये चीजें
Rice Milk Benefits: चावल के दूध से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ
कंसल्टेंट डाइटिशियन डॉ. रंजना सिंह का कहना है कि चावल का दूध एक नॉन-डेयरी प्रॉडक्ट है. जिन लोगों को दूध से एलर्जी होती है, वो इसका बिना किसी चिंता के सेवन कर सकते हैं. इसमें गाय के दूध के मुकाबले कैलोरी की संख्या भी कम होती है. इसके फायदे निम्नलिखित हैं.
ये भी पढ़ें: Ayurvedic Tips: 6 अंजीर और 30 ग्राम किशमिश खा लें ऐसे लोग, बदलाव देखकर चौंक पड़ेंगे!
घर पर कैसे बनाएं चावल का दूध (Rice Milk Easy Recipe)
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.