सामंथा रुथ प्रभु 36 की उम्र में खुद को इस डाइट से रखती हैं फिट, ज्यादातर लोगों ने नाम भी नहीं होगा सुना
Advertisement
trendingNow12122863

सामंथा रुथ प्रभु 36 की उम्र में खुद को इस डाइट से रखती हैं फिट, ज्यादातर लोगों ने नाम भी नहीं होगा सुना

Samantha Ruth Prabhu Diet: सामंथा रुथ प्रभु के फिटनेस को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है. ऐसे में उनकी सेहत का राज तो आप भी जानना चाहेंगे, तो चलिए आपको बताते हैं क्या है एक्ट्रेस का सीक्रेट डाइट प्लान.

सामंथा रुथ प्रभु 36 की उम्र में खुद को इस डाइट से रखती हैं फिट, ज्यादातर लोगों ने नाम भी नहीं होगा सुना

साउथ की टॉप एक्ट्रेस में शामिल सामंथा रुथ प्रभु 36 साल की हैं, लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर यह मान पाना मुश्किल है.  एक्शन हो या डांस दोनों में ही वह अपनी बॉडी को इतनी फ्लैक्सिबल तरीके से इस्तेमाल करती हैं कि स्क्रीन से आंखों को हटाना मुश्किल हो जाता है. 

इसमें कोई दोराय नहीं कि अपनी फिटनेस को इंश्योर करने के लिए वह रेगुलर एक्सरसाइज करती हैं, लेकिन इसके साथ वह एक खास डाइट भी फॉलो करती हैं. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट में किया है. उन्होंने बताया कि ऑटोइम्यून डाइट प्लान फॉलो करने के बाद मुझे पता चला कि स्ट्रेंथ आपके खाने से नहीं बल्कि आपकी सोच से आती है. 
 

क्या है ऑटोइम्यून डाइट

समांथा ने अपने पोस्ट में ऑटोइम्यून डाइट का जिक्र करते हुए ये लिखा है कि यह बहुत ही स्ट्रिक्ट डाइट है. हालांकि जब आप इसे इंटरनेट पर सर्च करते हैं, तो आपको परिणाम में ऑटोइम्यून प्रोटोकॉल डाइट से संबंधित जानकारी मिलती है. इस डाइट का मकसद  ऑटोइम्यून डिजीज के लक्षणों में सुधार करना और बॉडी में सूजन की समस्या को ठीक करना होता है. इसलिए ऑटोइम्यून डाइट में इंफ्लेमेटरी फूड्स को शामिल नहीं किया जाता है. 

ऑटोइम्यून प्रोटोकॉल डाइट में क्या खाया जाता है

सी-फूड, जड़ी बूटी, पत्तेदार हरी सब्जियां (पालक, अजवाइन, जड़ी-बूटियाँ, आदि), क्रूसिफेरस सब्जियां (ब्रोकोली, फूलगोभी, केल, आदि), जड़ वाली सब्जियां (गाजर, शकरकंद, कद्दू, आदि), एवाकाडो, फल: जामुन, खट्टे फल, सेब, चेरी, आदि, जैतून का तेल और नारियल का तेल, बिना चीनी मिला हुआ सिरका (बाल्सेमिक, रेड वाइन, साइडर सिरका) जैस फूड्स ऑटोइम्यून डाइट में शामिल होते हैं.

ऑटोइम्यून प्रोटोकॉल डाइट के रूल

ऑटोइम्यून डाइट का कोई फिक्स्ड समय नहीं होता है. आप अपनी भूख के अनुसार  दिन में 3-4 बार खाना खा सकते हैं. हालांकि ब्लड शुगर को नॉर्मल रखने के लिए पूरे दिन नियमित भोजन और नाश्ता करना जरूरी है। आम तौर पर, यदि आवश्यक हो तो बीच में स्नैक्स भी खा सकते हैं. इस डाइट में व्यक्ति को इतना खाने की छूट होती है जब तक उसका पेट भर नहीं जाता और वह संतुष्ट नहीं हो जाता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Trending news