Shaving Tips: शेविंग के बाद होने वाली जलन रोकना चाहते हैं? तो जानें क्या करें और क्या नहीं
Advertisement
trendingNow11087632

Shaving Tips: शेविंग के बाद होने वाली जलन रोकना चाहते हैं? तो जानें क्या करें और क्या नहीं

Shaving Style: शेविंग करने का स्टाइल ही आपकी परेशानी का कारण बन सकता है. जानें शेविंग करने का सही तरीका क्या है?

सांकेतिक तस्वीर

How to shave hairs: शेविंग का इस्तेमाल पुरुष और महिलाएं दोनों करते हैं. जहां अधिकतर पुरुष दाढ़ी साफ करने के लिए शेविंग करते हैं, तो वहीं महिलाएं बॉडी हेयर रिमूवल के लिए शेविंग करती हैं. लेकिन, शेविंग के बाद होने वाली जलन और ड्राईनेस का सभी को सामना करना पड़ता है. मगर, कुछ टिप्स को अपनाने के बाद आप बेहतर शेविंग पा सकते हैं और अपनी त्वचा का ख्याल भी रख सकते हैं.

Shaving Tips: बेहतर शेविंग पाने के लिए क्या करें?
अगर आप हेयर रिमूव करने के लिए शेविंग कर रहे हैं, तो आपको निम्नलिखित शेविंग टिप्स जरूर अपनाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: Face Oil: क्रीम छोड़कर लगाएं ये फेस ऑयल, चेहरा चमकेगा, रंग होगा साफ और दूर होंगी झुर्रियां

1. शेविंग की तैयारी
यह स्टेप थोड़ा अजीब लग सकता है. लेकिन, शेविंग से पहले बालों और त्वचा को तैयार करना बहुत जरूरी है. अगर आप शेविंग से पहले स्किन को एक्सफोलिएट यानी स्क्रब कर लेंगे, तो डेड स्किन सेल्स हट जाएगी और बाल आखिरी लेयर से शेव हो सकेंगे. वहीं, शेविंग से पहले नहाने पर बाल मुलायम हो जाते हैं, जिससे वे आसानी से रिमूव हो पाते हैं और रेजर बर्न या जलन से बचाव मिलता है.

2. झाग हैं जरूरी
शेविंग करने के लिए आपको पर्याप्त झाग की जरूरत होती है. जिससे स्किन स्मूथ हो जाए और रेजर आसानी से स्लाइड कर सके. इसके लिए आप मॉश्चराइजिंग सोप या शैंपू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

3. सही दिशा में शेव करना
अगर आप शेविंग के बाद होने वाले रेजर बंप या दानों से बचना चाहते हैं, तो बालों को सही दिशा में शेव करना जरूरी है. इसके लिए बालों की ग्रोथ की तरफ शेव करें और रेजर से स्किन पर ज्यादा दबाव ना डालें.

ये भी पढ़ें: शरीर के सबसे बड़े अंग को नुकसान पहुंचाता है हर मौसम, तुरंत अपनाएं ये टिप्स

4. स्ट्रोक रखें छोटे
अगर आप परफेक्ट और स्मूथ शेविंग पाना चाहते हैं, तो लंबे-लंबे स्ट्रोक की जगह छोटे स्ट्रोक रखें. इससे आप बालों को अच्छी तरह शेव कर पाएंगे और कट लगने का खतरा भी कम हो जाएगा.

5. मॉश्चराइजर का करें इस्तेमाल
शेविंग के कारण स्किन ड्राई हो जाती है. लेकिन, आप शेविंग के बाद मॉश्चराइजर लगाकर त्वचा की नमी को बनाए रख सकते हैं. इससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी और ना काली पडे़गी.

शेविंग के बाद क्या ना करें?
शेविंग के बाद आपको एक चीज नहीं करनी चाहिए और वो है स्किन को रब करना. क्योंकि, शेविंग करने से स्किन सेंसिटिव हो जाती है और इसे रब करने से जलन व परेशानी पैदा हो सकती है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news