Sonth Benefits: सर्दियों में सोंठ का सेवन सर्दी-जुकाम और बुखार के लिए है रामबाण दवा
topStories1hindi1548151

Sonth Benefits: सर्दियों में सोंठ का सेवन सर्दी-जुकाम और बुखार के लिए है रामबाण दवा

Sonth Benefits In Winters: अदरक को सुखाने के बाद जो तैयार होता है, उसे सोंठ कहते हैं. सर्दियों के मौसम में सोंठ का सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. सोंठ वायरल इंफेक्शन से छुटकारा दिलाने में काफी असरदार है. 

 

Sonth Benefits: सर्दियों में सोंठ का सेवन सर्दी-जुकाम और बुखार के लिए है रामबाण दवा

Sonth Benefits In Winters: सर्दी में लोगों को शरीर में गरमाहट की जरूरत होती है. इसके लिए लोग ड्राई फ्रूट्स, हरी सब्जियां, दूध आदि का सेवन करते हैं. जिससे कि बॉडी अंगर से गर्म रहे और ठंड का ज्यादा एहसास न हो. वहीं खान पान में कुछ विशेष चीजें ऐसी भी हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ ही सर्दी के वायरल इंफेक्शन से छुटकारा भी दिलाती हैं. इनमें से एक है सोंठ. आपको बता दें, सोंठ अदरक को सुखाकर बनाई जाती है. इसका इस्तेमाल अदरक की जगह पर भी किया जाता है.


लाइव टीवी

Trending news