Urine Infection Symptoms: UTI क्या होता है, जानिए लक्षण, कारण और बचाव के तरीके
topStories1hindi823900

Urine Infection Symptoms: UTI क्या होता है, जानिए लक्षण, कारण और बचाव के तरीके

यूरिन इन्फेक्शन (Urinary Tract Infection, UTI) को सबसे आम स्वास्थ्य समस्याओं में गिना जाता है. महिलाएं हों या पुरुष, यह समस्या किसी को भी हो सकती है. सभी को इसके लक्षण, कारण और बचाव (UTI Symptoms, Causes and Prevention) के तरीके जरूर पता होने चाहिए.

Urine Infection Symptoms: UTI क्या होता है, जानिए लक्षण, कारण और बचाव के तरीके

न्यू दिल्ली: यूटीआई या यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (Urinary Tract Infection) एक आम समस्या है. यह समस्या महिलाओं और पुरुषों, दोनों को ही हो सकती है. लेकिन महिलाओं में इससे होने वाली परेशानी और जटिलताएं ज्यादा दिखती हैं. यूटीआई होने पर पेशाब करने में दिक्कत होती है. यूटीआई संक्रमण अक्सर ई-कोलाई बैक्टीरिया (E-Coli) के कारण होता है. 


लाइव टीवी

Trending news