Weight Loss Juice: मोटापे से परेशान लोग गर्मियों में करें इस चीज के जूस का सेवन, पिघलने लगेगी पेट की चर्बी, वजन होगा कम
Advertisement
trendingNow11161300

Weight Loss Juice: मोटापे से परेशान लोग गर्मियों में करें इस चीज के जूस का सेवन, पिघलने लगेगी पेट की चर्बी, वजन होगा कम

Weight Loss Juice: वजन कम करने में लौकी आपकी मदद कर सकती है. गर्मियों में लौकी जूस का सेवन बेहद फायदेमंद होता है. जानिए इसके फायदे...

Weight Loss Juice

Weight Loss Juice: अगर आप वेट लॉस यानी वजन कम करने की सोच रहे हैं तो गर्मियों का मौसम बेहद फायदेमंद है. इस मौसम में वजन कम करने के लिए लौकी आपकी डाइट में पूरी मदद कर सकती है. लौकी न केवल हल्की होती है बल्कि ये पचाने में भी कारगर है, जो वजन घटाने में सहायता देती है.डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि लौकी में विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर भी मौजूद होते हैं. लौकी के जूस में एंटी ओबेसिटी यानी मोटापा कम करने का गुण होते है, जो वजन नियत्रंण करने में काफी मददगार साबित हो सकता है. 

कैसे वजन घटाती है लौकी
लौकी एक फाइबर से भरपूर है. इसमें कैलोरी बेहद कम होती है.  इसमें पाया जाने वाला फाइबर वजन कम करने के लिए बेहद फायदेमंद है. आप डाइट में लौकी का जूस जरूर शामिल करें.  लौकी में 98 प्रतिशत पानी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स बाहर निकाल देते हैं. इसे पीने से शरीर को ठंडक भी मिलती है. 

लौकी का जूस बनाने की विधि (How To Make Lauki Juice)

  1. लौकी का जूस बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को छील कर धो लें. 
  2. फिर उसके छोटे पीस कर लें. 
  3. अब एक ब्‍लेंडर में लौकी के टुकड़े डालें इसमें पुदीने की पत्ती मिलाएं और ब्लेंड करें. 
  4. जब जूस तैयार हो जाए तो इसमें जीरा पाउडर डालें.
  5. अब नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर इसे अच्छे से मिला लें.
  6. इसे आप अपने हिसाब से ठंडा या नॉर्मल पी सकते हैं. 
  7. अगर आपको ठंडा पसंद है तो आप इसमें बर्फ के टुकडे़ डाल सकते हैं.

लौकी जूस के सेवन के अन्य फायदे- Other benefits of consuming bottle gourd juice

  1. स्ट्रेस कम करती है .
  2. यह ब्लड प्रेशर कंट्रोल करती है.
  3.  दिल का स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है.
  4. सफेद बालों को रोक सकती है.
  5. पेट संबंधी समस्याएं दूर करती है.

तनाव दूर करके हमें ये 5 जबरदस्त फायदे देता है समकोणासन, बेहद सरल है करने की विधि

Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV

Trending news