weight loss yoga: इस आसन में पैर को ऊपर की और ले जाया जाता है. इस वजह से इसे उत्तानपाद आसन कहा जाता है.
Trending Photos
weight loss yoga: साल 2022 की शुरूआत हो चुकी है. साल की शुरूआत में लोग कई तरह के संकल्प लेते हैं. आपने भी जरूर कोई संकल्प लिया होगा. अगर बात स्वास्थ के लिहाज से करें तो इसमें योग का अपना महत्व है. पूरे साल स्वस्थ रहने के लिए आप योग को अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं. क्योंकि योग जीवन का अहम हिस्सा है. ये हमें स्वस्थ और फिट रखता है. नियमित रूप से योग करने पर मन और आत्म शांति की एहसास होता है.
योग शरीर को मजबूत, सुडौल और लचीला बनाने में भी मदद करता है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए उत्तानपादासन के फायदे लेकर आए हैं. इस आसन के दौरान पेट की चर्बी को कम करने और पेट को अंदर करने में मदद मिलती है.
क्या है उत्तानपादासन (Uttanpadasana in Hindi)
उत्तानपाद में उत्तान का अर्थ होता है ऊपर उठा हुआ और पाद का अर्थ होता है “पैर”. इस आसन में पैर को ऊपर की और ले जाया जाता है. इस वजह से इसे उत्तानपाद आसन कहा जाता है. इसका नियमित अभ्यास करने से आप कई समस्याओं से बच सकते हैं.
उत्तानपादासन करने की विधि (Method of doing Uttanpadasana)
उत्तानपादासन के फायदे (Benefits of Uttanpadasana)
उत्तानपादासन करने के दौरान रखें ये सावधानियां (Keep these precautions while doing Uttanpadasana)
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Health tips: 40 की उम्र के बाद आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां? घेर सकती हैं गंभीर बीमारियां
WATCH LIVE TV