X-Men फिल्म वॉल्वरीन नाम का एक किरदार था, जो आधा आदमी और आधा इंसान होता है. यह किरदार ह्यू जैकमैन (Hugh Jackman) ने निभाया है.
Trending Photos
बीमारी के मारे, ये सितारे/सुरेंद्र अग्रवाल: X-Men मूवी में वॉल्वरीन नाम का किरदार काफी फेमस हुआ था, जो आधा आदमी और आधा इंसान होता है. इस किरदार से ह्यू जैकमैन पूरी दुनिया में मशहूर हो गए थे. लेकिन, 2013 में उनके फैन्स को एक जोरदार झटका लगा, जब उनकी नाक पर स्किन कैंसर होने की जानकारी बाहर आई थी. इस स्किन कैंसर का नाम बेसल सेल्स कार्सिनोमा (Basal Cell Carcinoma) है, जिससे सिर्फ एक सस्ती क्रीम भी बचाव कर सकती है.
'बीमारी के मारे, ये सितारे' सीरीज के सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
Basal Cell Carcinoma: बेसल सेल कार्सिनोमा क्या है?
बेसल सेल कार्सिनोमा एक प्रकार का स्किन कैंसर है, जो त्वचा की बेसल सेल के अंदर विकसित होता है. बेसल सेल पुरानी कोशिकाओं के मरने पर नयी कोशिकाओं का निर्माण करती हैं. आमतौर पर, यह कैंसर कम खतरनाक होता है, जो कि धूप में ज्यादा देर रहने के कारण होता है. इस कैंसर से बचने के लिए सिर्फ सनस्क्रीन का इस्तेमाल (Sunscreen Benefits) भी किया जा सकता है.
Basal Cell Carcinoma Symptoms: बेसल सेल कार्सिनोमा के लक्षण
मायोक्लीनिक के मुताबिक, बेसल सेल कार्सिनोमा शरीर की उसी त्वचा पर होता है, जो कि धूप के संपर्क में ज्यादा रहती है. इसके कारण निम्नलिखित लक्षण दिख सकते हैं. जैसे-
ये भी पढ़ें: इस बीमारी के कारण दुनिया छोड़ गई राजेश खन्ना की साली, हर फील्ड में हुई थी कामयाब
Basal Cell Carcinoma Causes: बेसल सेल कार्सिनोमा के कारण
मायोक्लीनिक कहता है कि त्वचा की सबसे बाहरी परत के निचले स्तर पर बेसल सेल होती है. जब किसी एक सेल के डीएनए में कुछ गड़बड़ हो जाती है. जिसके कारण स्किन सेल्स तेजी से बढ़ने लगती हैं. डीएनए में यह गड़बड़ सूरज की हानिकारक किरणों यानी अल्ट्रावायलेट रेडिएशन से होती है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.