देश में कोरोना के मरीजों में फिर बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में 11,929 नए केस सामने आए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में फिर बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में 11,929 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 311 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9195 हो गया है. मरीजों के ठीक होने की दर पहली बार 50% से ज्यादा हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल 3,20,922 कोरोना मामलों में हैं जिसमें 1,49,348 एक्टिव केस हैं. राहत की बात यह है कि ठी होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है. अब तक 1,62,379 डिस्चार्ज हो चुके हैं.
पहली बार रिकवरी रेट 50% से ऊपर
यह पहला मौका है जब रिकवरी रेट 50% से ऊपर हो गया है. यानी देश में कोविड महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की दर 50.59% हो गई है. काफी दिन से रिकवरी रेट 48% से 49% के बीच था लेकिन अब यह बढ़कर 50% से ऊपर हो गया है.
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04, 568 हो गई है. 51392 एक्टिव केस हैं. 49346 लोगों का इलाज हो चुका है. चिंताजनक बात यह है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक यहां 3830 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई में 56,831 मामले हैं.
तमिलनाडु और दिल्ली में हालात खराब
तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है. तमिलनाडु में कोविड रोगियों की संख्या बढ़कर 42,687 हो गई है. 18881 मरीजों का इलाज चल रहा है. 23409 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक 397 लोगों की मौत हो चुकी है. बात दिल्ली की करें तो शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या 38,958 हो गई है. यानी करीब 39 हजार मामले हो गए हैं. इसमें से 22742 एक्टिव केस हैं. 14945 लोग ठीक हो चुके हैं. राजधानी दिल्ली में अब तक 1271 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली के 30 कोविड अस्पतालों में नहीं एक भी वेंटिलेटर खाली है. प्राइवेट अस्पतालों में वेंटिलेटर तेजी से फुल हो रहे हैं. दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए अब सिर्फ 217 वेंटिलेटर ही खाली बचे हैं. 4383 कोरोना बेड अभी दिल्ली के अस्पतालों में खाली हैं. आने वाले दिनों में दिल्ली में हालात और खराब हो सकते हैं. दिल्ली के हालात का जायजा लेने के लिए आज गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की.
ये भी देखें...