UP: लड़की के पेट से निकला 2 किलो बालों का गोला, सर्जरी करने वाले डॉक्टर्स भी हैरान
Advertisement
trendingNow1978769

UP: लड़की के पेट से निकला 2 किलो बालों का गोला, सर्जरी करने वाले डॉक्टर्स भी हैरान

हैरान कर देने वाला एक मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से सामने आया है. यहां 17 साल की एक लड़की के पेट से सर्जरी के बाद 2Kg वजनी बालों का एक गोला निकाला गया.

UP: लड़की के पेट से निकला 2 किलो बालों का गोला, सर्जरी करने वाले डॉक्टर्स भी हैरान

लखनऊ: 17 साल की एक नाबालिग लड़की के पेट से सर्जरी के जरिए करीब दो किलोग्राम वजन के बालों का एक गोला निकाला गया. लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने गुरुवार को यह उपलब्धि हासिल की. बलरामपुर जिले की लड़की को पेट दर्द और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या हो रही थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

  1. लड़की के पेट से निकला बालों का गोला
  2. 5 साल से खा रही थी अपने ही बाल
  3. डॉक्टर्स ने लंबी सर्जरी कर बचाई जान

5 सालों से खा रही थी बाल

अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन के जरिए प्रारंभिक डायग्नोज में लड़की के पेट में एक अज्ञात गांठ (lump) दिखाई दी. इसके बाद डॉ. एसआर सर्जनों की टीम का नेतृत्व करने वाले समद्दर ने कहा कि मैंने एक एंडोस्कोपी की और बालों की गेंद देखी. मरीज अपने इन बालों को हटाने से इनकार कर रही थी. लेकिन बहुत मनाने के बाद वो ऑपरेशन के लिए मान गई. उसने स्वीकार किया कि वह पिछले पांच वर्षों से अपने बालों को खा रही थी.

ये भी पढ़ें:- कौन हैं टप्पू की 'छोटी पत्नी', दिलकश अदाओं में देती हैं हसीनाओं को टक्कर

डेढ़ घंटे की सर्जरी ने बचाई जान

ट्राइकोबीजोर (Trichobezoar) नाम का ये रेयर डिसऑर्डर तब होता है जब मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति बालों को खींचने और खाने के लिए जुनूनी होता है, जो तब पेट में एक गांठ के रूप में जमा हो जाते हैं. दो किलोग्राम वजन और 20x15 सेंटीमीटर डाइमेंशन वाले बालों की गांठ हटाने में डेढ़ घंटे तक सर्जरी की गई. समद्दर ने कहा कि मरीज को काउंसलिंग की आवश्यकता है, इसलिए हमने उसके लिए मनोवैज्ञानिक मदद की सलाह दी है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news