आपको मोबाइल नंबर- 7836800500 या 7834998998 पर मिस्ड कॉल कर नागरिकता कानून के समर्थन में अपनी आवाज़ बुलंद करनी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन क़ानून (Citizenship Amendment Act- CAA) पर चल रहे ZEE NEWS के जागरूकता अभियान को देश भर से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. यही वजह है कि लोगों की मांग पर हमने एक नया नंबर भी शुरू किया है. अब आप 7834998998 पर भी मिस्ड कॉल करके नागरिकता क़ानून पर अपना समर्थन जाहिर कर सकते हैं. साथ ही पुराने नंबर 7836800500 पर भी नागरिकता क़ानून के समर्थन के लिए आप फोन कर सकते हैं.
नागरिकता क़ानून के समर्थन में आपको अपने मोबाइल नंबर से सिर्फ एक मिस्ड कॉल करनी है. आपको मोबाइल नंबर- 7836800500 या 7834998998 पर मिस्ड कॉल कर नागरिकता कानून के समर्थन में अपनी आवाज़ बुलंद करनी है. नागरिकता कानून पर यह ज़ी न्यूज़ का जागरूकता अभियान है. नागरिकता कानून को लेकर ज़ी न्यूज़ के जागरूकता अभियान का देश भर में असर दिख रहा है. हर घंटे 1 लाख से ज्यादा लोग मिस्ड कॉल के जरिए नागरिकता कानून का समर्थन कर रहे हैं. अब तक 60 लाख से ज्यादा लोग ZEE NEWS पर नागरिकता क़ानून का समर्थन कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: असम पुलिस की सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी, भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में 6 गिरफ्तार
आपको बता दें कि इस कानून के समर्थन में देशभर से आवाजें उठने लगी हैं. आज मुंबई के अलग-अलग इलाकों में CAA के समर्थन में रैलियां निकाली जा रही हैं. इसके अलावा जैसे जैसे लोगों में इस कानून को लेकर जागरूकता आ रही है लोग इसके समर्थन में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. बीते रविवार से देश के कई राज्यों में नागरिकता कानून के सपोर्ट में शांतिपूर्ण रैलियां निकाली जा रही हैं.
ये भी देखें