सोमवार को पूर्वी MCD की सदन में बैठक जारी थी. इसी दौरान आप पार्षदों ने आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देने की मांग की थी. तभी बीजेपी पार्षद सदन में पोस्टर लहराने लगे. और दोनों पार्टियों के बीच बहस शुरू हो गई. इसके बाद कुछ पार्षदों ने सदन में चप्पल निकाल ली.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की पूर्वी नगर निगम (East MCD) में 2500 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) से कराने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते ये बहस हंगामें में तबदील हो गई और इसी बीच AAP पार्षद ने बीजेपी पार्षद को चप्पल दिखा दी.
गौरतलब है कि सदन में आयोजित बैठक में AAP पार्षद किसान आंदोलन के दौरान मारे किसानों को श्रद्धांजलि देने कि मांग कर रहे थे. लेकिन बीजेपी के पार्षद 13000 करोड़ रुपये बकाया फंड की मांग का पोस्टर सदन में लहराने लगे. इसके जवाब में आप के पार्षदों ने 2500 करोड़ के घोटने वाले पोस्टर लहराने शुरू कर दिए.
#Delhi में बीजेपी-AAP पार्षद चप्पल लेकर आपस में भिड़े #DelhiMCD #BJP #AAP pic.twitter.com/rFclqsDhpi
— Zee News (@ZeeNews) December 28, 2020
जिसके बाद दोनों पार्टियों के पार्षदों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. इसी दौरान कुछ कुछ पार्षदों ने जूते चप्पल निकाल लिए. हालांकि ये हंगामा जल्द ही शांत कर लिया गया. लेकिन सदन की कार्रवाई और मर्यादा भंग करने के चलते AAP पार्षद मोहिनी जीनवाल और स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य गीता रावत को 15 दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया.
LIVE TV