सदन में जारी थी बहस, अचानक AAP पार्षद ने निकाल ली चप्पल, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1817092

सदन में जारी थी बहस, अचानक AAP पार्षद ने निकाल ली चप्पल, जानें पूरा मामला

सोमवार को पूर्वी MCD की सदन में बैठक जारी थी. इसी दौरान आप पार्षदों ने आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देने की मांग की थी. तभी बीजेपी पार्षद सदन में पोस्टर लहराने लगे. और दोनों पार्टियों के बीच बहस शुरू हो गई. इसके बाद कुछ पार्षदों ने सदन में चप्पल निकाल ली.  

सदन में जारी थी बहस, अचानक AAP पार्षद ने निकाल ली चप्पल, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की पूर्वी नगर निगम (East MCD) में 2500 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) से कराने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते ये बहस हंगामें में तबदील हो गई और इसी बीच AAP पार्षद ने बीजेपी पार्षद को चप्पल दिखा दी. 

गौरतलब है कि सदन में आयोजित बैठक में AAP पार्षद किसान आंदोलन के दौरान मारे किसानों को श्रद्धांजलि देने कि मांग कर रहे थे. लेकिन बीजेपी के पार्षद 13000 करोड़ रुपये बकाया फंड की मांग का पोस्टर सदन में लहराने लगे. इसके जवाब में आप के पार्षदों ने 2500 करोड़ के घोटने वाले पोस्टर लहराने शुरू कर दिए.

ये भी पढ़ें:- Farmers Protest: बैठक से ठीक एक दिन पहले बढ़ी तारीख, अब 30 को होगी किसानों और सरकार के बीच बातचीत

जिसके बाद दोनों पार्टियों के पार्षदों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. इसी दौरान कुछ कुछ पार्षदों ने जूते चप्पल निकाल लिए. हालांकि ये हंगामा जल्द ही शांत कर लिया गया. लेकिन सदन की कार्रवाई और मर्यादा भंग करने के चलते AAP पार्षद मोहिनी जीनवाल और स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य गीता रावत को 15 दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news