Gujarat Election 2022: AAP नेता राघव चड्ढा बोले- ‘गुजरात में बीजेपी-कांग्रेस सरकारों ने आम आदमी को कुछ नहीं दिया’
Advertisement
trendingNow11468807

Gujarat Election 2022: AAP नेता राघव चड्ढा बोले- ‘गुजरात में बीजेपी-कांग्रेस सरकारों ने आम आदमी को कुछ नहीं दिया’

Raghav Chadha News: राघव चड्ढा ने कहा, ‘गुजरात के किसानों के सामने पानी की गंभीर समस्या है. आज यहां के किसानों पर बहुत ही ज्यादा कर्जा है. जो किसान पूरे देश का पेट पालता है, वह किसान अपने घर का पेट भी नहीं पाल सकता.'

Gujarat Election 2022: AAP नेता राघव चड्ढा बोले- ‘गुजरात में बीजेपी-कांग्रेस सरकारों ने आम आदमी को कुछ नहीं दिया’

Gujarat Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और गुजरात प्रदेश सह प्रभारी राघव चड्ढा पिछले ने शनिवार को दहेगाम, कड़ी, नरोडा और गांधीनगर में आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया. इस मौके पर आप नेता ने कहा, ‘आज गुजरात एक महत्वपूर्ण मोड़ पर आकर खड़ा है. आज गुजरात के लोगों के पास पहली बार एक ऐसा मौका आया है, जब उनको भाजपा कांग्रेस से छुटकारा मिल सकता है.’

राघव चड्ढा ने कहा, ‘दिल्ली में 15 साल तक कांग्रेस पार्टी की सरकार थी. लेकिन दिल्ली के लोगों ने एक बार मन बना लिया और 15 साल से शासन कर रही मजबूत कांग्रेस पार्टी को दिल्ली से उखाड़ फेंका. उसी तरह पंजाब में भी 50 साल से कांग्रेस और अकाली दल - दो पार्टियों का ही शासन था, पंजाब के लोगों ने भी इन दोनों पार्टियों को जड़ों से उखाड़ फेंका और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई.’

गुजरात में रही कांग्रेस और बीजेपी सरकार
आप नेता ने कहा, ‘गुजरात जबसे अलग राज्य बना तब से 35 साल तक कांग्रेस पार्टी की सरकार और 27 साल तक भाजपा की सरकार रही. भाजपा-कांग्रेस के शासन में उनके बेटे बेटी और उनके परिवार के लोग बड़े आदमी बन गए, बड़ी-बड़ी गाड़ियां और कोठियां बन गईं लेकिन आम लोगों को, गरीब लोगों को और किसानों को इन सरकारों ने कुछ नहीं दिया.’

किसानों के सामने पानी की समस्या
राघव चड्ढा ने कहा, ‘गुजरात के किसानों के सामने पानी की गंभीर समस्या है. आज यहां के किसानों पर बहुत ही ज्यादा कर्जा है. जो किसान पूरे देश का पेट पालता है, वह किसान अपने घर का पेट भी नहीं पाल सकते, ऐसी परिस्थिति आ गई हैं. आम आदमी पार्टी ने यह वादा किया है कि जब 8 दिसंबर को आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी उसके बाद गुजरात के किसानों को बिजली और खूब सारा पानी खेती के लिए मिलेगा. इसके साथ-साथ किसानों को MSP की कीमत पर फसल बेचने का मौका मिलेगा.’

राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘गुजरात के हर परिवार को हर महीने 300 युनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. गुजरात के हर बच्चे को मुफ्त में विश्वस्तरीय शिक्षा दी जाएगी. गुजरात के सभी लोगों को मुफ्त में श्रेष्ठ इलाज मुहैया कराया जाएगा. दवा-ऑपरेशन चाहे हजार रुपए का हो या लाखों का हो सारा खर्चा सरकार उठाएगी.’

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news