एयर इंडिया की अमृतसर-दिल्ली-टोरंटो उड़ान 27 सितंबर से होगी शुरू: नागरिक उड्डयन मंत्री
Advertisement
trendingNow1540107

एयर इंडिया की अमृतसर-दिल्ली-टोरंटो उड़ान 27 सितंबर से होगी शुरू: नागरिक उड्डयन मंत्री

हरदीप पुरी ने ट्वीटर पर कहा, ‘श्री अमृतसर साहिब और कनाडा के बीच एयर इंडिया की उड़ान के शुभारंभ की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.'

 (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि एयर इंडिया की अमृतसर-दिल्ली-टोरंटो उड़ान 27 सितंबर से शुरू होगी. हफ्ते में तीन दिन यह उड़ान उपलब्ध होगी।.

हरदीप पुरी ने शुक्रवार को ट्वीटर पर कहा, ‘श्री अमृतसर साहिब और कनाडा के बीच एयर इंडिया की उड़ान के शुभारंभ की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. 27 सितंबर 2019 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर अमृतसर-दिल्ली-टोरंटो उड़ान सेवा शुरू होगी.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैं श्री हरमंदिर साहिब, दुर्गियाना मंदिर और अन्य पवित्र स्थानों के दर्शन करने के लिए उत्तरी अमेरिका से आने वाले श्रद्धालुओं और गुरू नगरी के नागरिकों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा कर रहा हूं.’

हरदीप पुरी ने लड़ा था अमृतसर से लोकसभा चुनाव
फिलहाल राज्यसभा के सदस्य पुरी ने 2019 में अमृतसर लोकसभा सीट से आम चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला से हार का सामना करना पड़ा था. 

Trending news