दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्‍म, सिर्फ एक क्लिक कर पढ़ें सभी 70 सीटों का हाल
Advertisement
trendingNow1639846

दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्‍म, सिर्फ एक क्लिक कर पढ़ें सभी 70 सीटों का हाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने 53.57 फीसदी वोटों के साथ 62 सीटें जीतीं.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी (AAP) को प्रचंड जीत मिली. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हार मिली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने 53.57 फीसदी वोटों के साथ 62 सीटें जीतीं. पिछले चुनाव में आप ने कुल 67 सीटें जीती थीं. वहीं बीजेपी 38.51 प्रतिशत वोटों के साथ केवल 8 सीटें ही जीत पाई. हालांकि बीजेपी का वोट प्रतिशत पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले करीब 6 प्रतिशत तक बढ़ा है लेकिन फिर भी बीजेपी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में कामयाबी नहीं मिल पाई. कांग्रेस (Congress) का इस बार भी बहुत बुरा हाल रहा. कांग्रेस इस बार भी एक भी सीट नहीं जीत पाई. कांग्रेस को केवल 4.26 फीसदी वोट ही मिल पाए.

दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप पार्टी को एक बार फिर से दिल्ली में राज सौंप दिया. अरविंद केजरीवाल की विकासवादी नीति को दिल्ली की जनता ने पसंद किया. वहीं इस चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रवादी मुद्दों को जनता ने नकार दिया. कांग्रेस की दोबारा हुई बुरी गत से कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठने लगे. इसके बाद बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

यहां क्लिक करके पढ़ें दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों का हाल...

 

Trending news