Army Day: सेना प्रमुख की दो टूक, 'सीमा पर आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने से नहीं चूकेंगे'
जनरल रावत ने पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भारत की पश्चिमी सीमा से लगने वाला देश आतंकवादी समूहों की मदद कर रहा है और भारतीय सेना उससे प्रभावी ढंग से निपट रही है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार (15 जनवरी) को कहा कि पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए भारतीय सेना कड़े कदम उठाने में नहीं हिचकेगी. जनरल रावत ने पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भारत की पश्चिमी सीमा से लगने वाला देश आतंकवादी समूहों की मदद कर रहा है और भारतीय सेना उससे प्रभावी ढंग से निपट रही है.