कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 सबसे बड़ा अवरोधक: राम माधव
Advertisement

कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 सबसे बड़ा अवरोधक: राम माधव

बीजेपी के महासचिव राम माधव ने बुधवार को कहा कि कश्मीर को बाकी देश के साथ भावनात्मक तौर पर जोड़ने की राह में अनुच्छेद 370 सबसे बड़ा अवरोधक है. 

बीजेपी के महासचिव राम माधव (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बीजेपी के महासचिव राम माधव ने बुधवार को कहा कि कश्मीर को बाकी देश के साथ भावनात्मक तौर पर जोड़ने की राह में अनुच्छेद 370 सबसे बड़ा अवरोधक है. 

उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे को अलग-थलग विषय के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में स्थिति को संभालने की प्रक्रिया में जम्मू और लद्दाख बलि के बकरे बन गए हैं.’

जम्मू-कश्मीर मामलों के बीजेपीप्रभारी माधव पत्रकार संध्या जैन की किताब ‘जे एंड के इनविजिबल फॉल्टलाइन्स’ के विमोचन के मौके पर संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि घाटी के उन लोगों की हिफाजत होनी चाहिए जो भारत समर्थक भावनाएं रखते हैं.

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण नहीं, जम्मू-कश्मीर के भारत के साथ आने के पत्र (इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेशन) पर दस्तखत के दिन ही कश्मीर भारत का अखंड हिस्सा बन गया.

माधव ने कहा कि कश्मीर के भारत से जुड़ने की वजह अनुच्छेद 370 नहीं है. कश्मीर के कुछ नेता देश में इस तरह की भ्रांति फैला रहे हैं. बाकी देश के साथ कश्मीर के भावनात्मक जुड़ाव में अनुच्छेद 370 सबसे बड़ा बाधक है. 

Trending news