Trending Photos
Ministerial group agrees to reduce import duty on liquor/Beer: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंत्री समूह की बैठक में शराब और बीयर पर लगने वाले आयात शुल्क (Import duty) को कम करने का फैसला किया है. इस फैसले के अमल में आने के बाद राज्य में शराब और बीयर के शौकीनों को कम दामों में उनके पसंदीदा ब्रांड की बोतल मिल सकेगी. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि एक अहम बैठक के दौरान राज्य में बीयर और वाइन पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने के फैसले को मंजूरी दे दी गई है.
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आबकारी नीति 2022-23 से जुड़े अनेक मसलों पर बैठक में चर्चा हुई. मंत्री समूह ने बीयर पर आयात शुल्क प्रति लीटर 30 रुपये से घटाकर 20 रुपये करने पर सहमति जताई है. वहीं वाइन पर भी आयात शुल्क 10 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर करने के विभागीय प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है.' इस बैठक में राज्य के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह मौजूद, वन मंत्री विजय शाह समेत कई अधिकारी भी मौजूद थे.
ये भी पढे़ं- बिजनेस की बात छोड़िए जनाब, किसी ने अगर इस देश के साथ रखे संबंध तो मिलेगी मौत की सजा
वहीं आबकारी विभाग के मुताबिक पहले प्रदेश में 1200 दुकानों पर बीयर मिलती थी वहीं अब करीब 3500 दुकानों पर बीयर मिल रही है. इसकी वजह से खपत भी बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि खपत यानी मांग बढ़ने के कारण ही एमपी की राज्य सरकार आयात शुल्क घटाने जा रही है. आयात शुल्क घटने से प्रदेश में शराब और सस्ती हो जाएगी.
LIVE TV