Trending Photos
Bhilwara communal tension: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा जिले में दो युवकों पर हमले के बाद तनाव फैल गया है. हालात पर काबू पाने के लिए भीलवाड़ा (Bhilwara) में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है. वहीं पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील के साथ फ्लैग मार्च (Flag March) भी किया है. दरअसल सांगानेर (Sanganer) इलाके में बुधवार रात को दो युवकों पर हुए हमले से तनाव पैदा हो गया. हमलावरों ने मारपीट के साथ ही युवकों की बाइक भी जला दी थी. इससे हालत और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए. वहीं घायल युवकों को उपचार के लिए शहर के एमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इस मामले को लेकर पुलिस के फौरन एक्शन लेने की वजह से हालात तनावपूर्ण होने के बावजूद नियंत्रण में हैं. अब जिले की पुलिस शहर में लगे CCTV कैमरों के जरिए आरोपियों को पहचान में जुटी है. इसी के साथ पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है. भीलवाड़ा के एसपी सिटी आदर्श सिद्धू ने कहा, 'सांगानेर के कर्बला रोड पर बैठे हुए दो युवकों आजाद और सद्दाम पर कुछ लोगों ने हमला कर उनकी बाइक को आग लगा दी. इसके बाद खबर मिलते है मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाने की कवायद शुरू की.'
ये भी पढ़ें- Karnal: करनाल में 4 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, भारी तादाद में हथियार और बारूद का कंटेनर बरामद
भीलवाड़ा का उपनगर सांगानेर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में माना जाता है और ऐसे में मामला और भी संवदेनशील माना जा रहा है जबकि प्रदेश में करौली, अलवर और अब जोधपुर में साम्प्रदायिक सौहार्द पर आंच आई है. कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि इन दोनों युवकों के साथ मारपीट और बाइक जलाने के मामलें की वजह अभी सामने नहीं आई है. दोनों घायलों की हालत खतरें से बाहर हैं. पुलिस टीम हमालवरों की तलाश में जुटी है.
बता दें, इससे पहले जोधपुर में माहौल बिगड़ते देखा गया. ईद के दिन राजस्थान के जोधपुर में साम्प्रदायिक हिंसा की वजह से माहौल खराब हो गया. हिंसा को रोकने के लिए जोधपुर में 6 मई तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं इंटरनेट सेवाएं भी ठप रहेंगी. दरअसल, दो समुदायों के बीच यह झड़प जालोरी गेट चौराहे के बालमुकंद बिस्सा सर्किल पर लगे भगवा झंडे को उतारकर, उसकी जगह पर इस्लामी प्रतीक वाले झंडे फहराने से शुरू हुई. इस घटना के बाद दोनों समुदायों में आधी रात को भीषण पथराव हो गया. इस हिंसा में कई लोग चोटिल हुए थे. अब इस मामले में पुलिस ने 141 लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले राजस्थान के करौली में रामनवमी की शोभायात्रा निकालने के दौरान हुए जमकर हिंसा हुई थी.
ये भी पढ़ें- JCB Tyre Bursts: हवा भरते-भरते फट गया JCB का टायर, दो की मौत; कैमरे में कैद हुई घटना