10 साल की उम्र में भूपेन हजारिका ने गाया था पहला गाना, अटल के कहने पर फिर से आए थे राजनीति में
topStories1hindi492536

10 साल की उम्र में भूपेन हजारिका ने गाया था पहला गाना, अटल के कहने पर फिर से आए थे राजनीति में

गायक-गीतकार-संगीतकार व फिल्मकार स्वर्गीय भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने की घोषणा की गई है. 

नई दिल्ली: गायक-गीतकार-संगीतकार व फिल्मकार स्वर्गीय भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने की घोषणा की गई है. 8 सितंबर 1926 को असम में जन्मे भूपेन हजारिका 10 भाई-बहनों में सबसे बड़े थे. मां से उन्हें गाने की प्रेरणा मिली. उनका बचपन गुवा‌हाटी में बीता. भूपेन हजारिका ने 10 साल की उम्र में पहला गाना असमिया भाषा में गाया था. फिल्म निर्माता ज्योतिप्रसाद अग्रवाल ने एक कार्यक्रम में उनकी आवाज सुनते ही दीवाने हो गए. साल 1936 में कोलकाता में भूपेन ने अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया था.


लाइव टीवी

Trending news