रेप से हिंदुस्तान कब तक होगा लहुलुहान? भारत को शर्मिंदा करने वालों को सजा कब
topStories1hindi603565

रेप से हिंदुस्तान कब तक होगा लहुलुहान? भारत को शर्मिंदा करने वालों को सजा कब

हैदराबाद के बाद देश के अलग-अलग-हिस्सों से रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं. 

रेप से हिंदुस्तान कब तक होगा लहुलुहान? भारत को शर्मिंदा करने वालों को सजा कब

नई दिल्ली: निर्भया रेप (Nirbhaya rape case) के सात साल हो गए हैं लेकिन अब तक पीड़ित को पूरी तरह इंसाफ नहीं मिल पाया है. इस घटना के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए कानून बदलने की मांग उठी लेकिन 7 साल बाद भी देश में उसी तरह महिलाओं से दरिंदगी जारी है. हैदराबाद 
(Hyderabad)
के बाद देश के अलग-अलग-हिस्सों से रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं. हैवानियत करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं. सवाल यही है कि जो लोग भारत को शर्मिंदा कर रहे हैं, उन्हें सज़ा कब दी जाएगी. जब महिलाएं सुरक्षित नहीं तो समाज कैसे सुरक्षित रहेगा? 


लाइव टीवी

Trending news