बिहार चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग के पहले चिराग पासवन ने दिया ये नया नारा
Advertisement
trendingNow1777846

बिहार चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग के पहले चिराग पासवन ने दिया ये नया नारा

बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले चिराग पासवान ने मुंगेर हिंसा (Munger Violence) पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा, ‘निहत्थे दुर्गा भक्तों को गोली मारने से बड़ा अपराध क्या हो सकता है?'

चिराग पासवान.

पटना: बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बीच छिड़ी जंग तेज होती जा रही है. चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर बड़ा निशाना साधा है. चिराग ने कहा है कि मुख्यमंत्री पिछले 15 सालों से ‘सुशासन बाबू’ का टैग लगा कर घूम रहे हैं लेकिन अब, उनकी लूट उजागर हो रही है. इसके साथ ही चिराग ने तेस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और नीतीश को निशाने पर लेते हुये नया नारा भी दिया है.

  1. चिराग ने नीतीश कुमार पर हमला किया तेज

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया पलटूराम

    चिराग पासवान ने दिया एलजेपी का नया नारा

यह भी पढ़ें: #JPNaddaOnZee: नड्डा ने तेजस्वी को बताया 'पॉलिटिकल टूरिस्ट', कहा-10 को बनेगी NDA सरकार

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुप्पी क्यों?
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने नितीश पर भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया. उन्होंने पूछा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर क्यों नहीं बोल रहे हैं? चिराग ने 2015 में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के साथ सरकार बनाने को लेकर नीतीश कुमार को ‘पलटूराम’ बताया. इतना ही नहीं चिराग पासवान ने नीतीश पर दोबारा महागठबंधन से हाथ मिलाने की तैयारी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा बात पूरी तरह से स्पष्ट है कि अगर मौजूदा मुख्यमंत्री गलती से भी सीटें जीत जाते हैं तो इनकी पहली पसंद महागठबंधन की सरकार बनाना होगी

मुंगेर हिंसा पर सवाल
चिराग पासवान ने मुंगेर हिंसा (Munger Violence) पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा, ‘निहत्थे दुर्गा भक्तों को गोली मारने से बड़ा अपराध क्या हो सकता है? नीतीश कुमार सरकार महिषासुर बन गई है. सभी जानते हैं कि दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ बढ़ जाती है, तो क्या भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोली मार देंगे?’

चिराग का नया नारा
चिराग पासवान ने बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले नया नारा दे दिया है. चिराग के नारे में आरजेडी और जेडीयू दोनों निशाने पर हैं जबकि भाजपा से वह नारे के जरिए भी नजदीकी दिखा रहे हैं. चिराग ने, ‘नीतीश कुआं तो तेजस्वी खाई, LJP-BJP सरकार बनाईं’ नारा दिया है.

VIDEO

ये भी देखे

Trending news