Nupur Sharma Controversy: मोबाइल पर देख रहा था नूपुर शर्मा की पोस्ट, कुछ लोगों ने घोंप दिया चाकू, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा युवक
Advertisement
trendingNow11264294

Nupur Sharma Controversy: मोबाइल पर देख रहा था नूपुर शर्मा की पोस्ट, कुछ लोगों ने घोंप दिया चाकू, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा युवक

Boy Stabbed on Nupur Sharma Post: बिहार के सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के बहेड़ा जाहिदपुर के एक लड़के अंकित को कुछ युवकों ने इसलिए चाकू मार दिया क्योंकि वह अपने मोबाइल पर नूपुर शर्मा की पोस्ट देख रहा था.लड़के का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Nupur Sharma Controversy: मोबाइल पर देख रहा था नूपुर शर्मा की पोस्ट, कुछ लोगों ने घोंप दिया चाकू, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा युवक

Nupur Sharma Controversy: बीजेपी की निलंबित नेत्री नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादित बयान के डेढ़ माह बीतने के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के बहेड़ा जाहिदपुर का है. यहां के रहने वाले अंकित को कुछ लड़कों ने इसलिए चाकू मार दिया क्योंकि वह अपने मोबाइल फोन में नूपुर शर्मा की पोस्ट देख रहा था. फिलहाल अंकित झा दरभंगा के बेंता स्थित एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. जख्मी युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

क्या है पूरा मामला

जख्मी युवक अंकित ने अस्पताल में मीडिया को बताया कि शनिवार को गांव से दूर नानपुर में एक पान की दुकान पर खड़ा होकर वह अपने मोबाइल फोन में नूपुर शर्मा की पोस्ट देख रहा था तो पास में खड़े तीन युवक जो सिगरेट पी रहे थे, उन्होंने टोकते हुए पूछा कि क्या तुम नूपुर शर्मा के समर्थक हो. अंकित ने जब उनसे कहा कि तुम लोगों को क्या लेना-देना तो उन लोगों ने सिगरेट का धुआं मुंह पर फेंका और मारपीट करने लगे. इतने में उन लोगों ने चाकू निकाल कर 5-6 वार कर दिए, जिससे अंकित घायल हो गया. 

पिता ने लगाए ये आरोप

वहीं घायल अंकित के पिता मनोज झा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनपर दबाव बनाकर अपने हिसाब से केस लिखवा लिया है. उस केस में नुपूर शर्मा प्रकरण को हटा दिया है. इस घटना के बाद हम लोग काफी डरे-सहमे हैं. कहीं हमलावर हम लोगों पर फिर से ना हमला कर दें. उन्होंने पुलिस और प्रशासन से अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

लाइव टीवी

Trending news