बिहार (Bihar) में एक बार फिर से अपराध बढ़ रहा है. बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में अपराधियों ने सोमवार शाम 7:30 बजे डीआईजी आवास के पास जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी.
Trending Photos
Bhagalpur: बिहार (Bihar) में एक बार फिर से अपराध बढ़ रहा है. बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में अपराधियों ने सोमवार शाम 7:30 बजे डीआईजी आवास के पास जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक का नाम रिजवान परवेज है.
दरअसल, शहर के रेकाबगंज के रहने वाले रिजवान परवेज अपनी बहन से मिलने खंजरपुर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. मृतक के परिजन हत्या के मामले को लेकर कोई भी जानकारी नहीं सके हैं. उनका कहना है कि उसे सिर्फ घटना की ही जानकारी है. वहीं, घटना के मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना के बाद इलाके के लोगो में भय व्याप्त है.
बता दें कि भागलपुर में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. वहीं, डीआईजी आवास के पास हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग इस घटना के बाद पुलिस विभाग पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी ने हत्या को लेकर कुछ भी बोलने से इंकार किया है.
'