मुंगेर में अपराधी बेखौफ! रिटायर्ड रेलकर्मी के घर हथियार के बल पर की डकैती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar917775

मुंगेर में अपराधी बेखौफ! रिटायर्ड रेलकर्मी के घर हथियार के बल पर की डकैती

Munger Crime News: धरहरा थाना क्षेत्र के महरना गांव में बीती देर रात हथियार से लैस आधा दर्जन से अधिक संख्या में बदमाशों ने एक घर में डकैती की.

रिटायर्ड रेलकर्मी के घर हथियार के बल पर की डकैती.

Munger: बिहार के मुंगेर से हथियार के बल पर आधा दर्जन की संख्या में बदमाशों द्वारा सेवानिर्मित रेलकर्मी के घर में डकैती करने का मामला प्रकाश में आया है. बदमाशों ने घर में रह रहे पति पत्नी को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया और लूटपाट के बाद वहां से फरार हो गए. 

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ की. जिसमें पीड़ित की पत्नी ने बताया कि वट सावित्री के लिए शरीर पर पहने गहनों को भी बदमाशों ने हथियार के बल पर छीन लिया.

दरअसल, धरहरा थाना क्षेत्र के महरना गांव में बीती देर रात हथियार से लैस आधा दर्जन से अधिक संख्या में बदमाशों ने एक घर में डकैती की. जानकारी के अनुसार, महरना गांव निवासी सेवा निर्मित रेलकर्मी रामचंद्र प्रसाद अपनी पत्नी के साथ सोया हुआ था. तभी देर रात 1:00 बजे आधा दर्जन से अधिक संख्या में हथियार से लैस बदमाश घर में घुस गए. इसके बाद बदमाशों ने दोनों बुजुर्ग पति पत्नी के साथ मारपीट की और हथियार का भय दिखाकर घर में रखे सोने के आभूषण, कपड़े, टीवी सहित अन्य सामान ले गए.

वहीं, बदमाशों ने जाते समय पति पत्नी को रस्सी से बांध दिया. जब सुबह हुई तो पीड़ित दंपति ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही धरहरा थाना पुलिस पीडित के घर पहुंची और उनसे पूछताछ की. पीड़ित दंपति ने बताया कि 'हम लोग घर में सोए हुए थे तभी किसी तरह से घर के अंदर आधा दर्जन की संख्या में हथियार से लैस बदमाश घुस गए और हम लोगों से मारपीट की, जिसके बाद हथियार का भय दिखाकर घर में रखें सोने- चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान लेकर चले गए. जाने के क्रम में बदमाशों ने हम पति-पत्नी को रस्सी से बांध दिया.'

इधर, सेवा निर्मित रेलकर्मी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

(इनपुट- प्रशांत)

Trending news