Bhojpuri Song: रिलीज होने के साथ वायरल हुआ खेसारी लाल का गाना 'बेदर्दा दर्द देले बा', देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1273337

Bhojpuri Song: रिलीज होने के साथ वायरल हुआ खेसारी लाल का गाना 'बेदर्दा दर्द देले बा', देखें वीडियो

Khesari Bol Bum Song: भोजपुरी फिल्मों के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अपनी गायकी और अभिनय के दम पर उन्होंने करोड़ों लोगों को अपना फैंन बना रखा है. किसी भी गाने में खेसारी का नाम होना ही उसकी सफलता की गारंटी है.

 Bhojpuri Song: रिलीज होने के साथ वायरल हुआ खेसारी लाल का गाना 'बेदर्दा दर्द देले बा', देखें वीडियो

पटना:Khesari Bol Bum Song: भोजपुरी फिल्मों के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अपनी गायकी और अभिनय के दम पर उन्होंने करोड़ों लोगों को अपना फैंन बना रखा है. किसी भी गाने में खेसारी का नाम होना ही उसकी सफलता की गारंटी है. सावन महीने में पूरा भोजपुरी इंडस्ट्री भगवान शिव की भक्ति में लीन है. ऐसे में भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ने भगवान शिव को समर्पित अपना नया गाना 'बेदर्दा दर्द देले बा' ( Bedarda Dard Dele Ba)रिलीज किया है. रिलीज होने के साथ ही इस गाने से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. 

'बेदर्दा दर्द देले बा' हुआ वायरल
 25 जुलाई को रिलीज हुआ खेसारी का नया गाना 'बेदर्दा दर्द देले बा' ( Bedarda Dard Dele Ba) यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में खेसारी का जबरदस्त स्वैग देखने को मिल रहा है. रिलीज होने के बाद से इस गाने को अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खेसारी के नए गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. बता दें कि खेसारी का हर गाना यूट्यूब के ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल रहता है. खेसारी लगभग हर सप्ताह अपना कोई-न-कोई नया गाना रिलीज करते रहते हैं. 

ये भी पढ़ें- दिखा पावर स्टार पवन सिंह का 'पावर', 2 भोजपुरी बोल बम गाने के वीडियो ने मचाया हंगामा

70 हजार से ज्यादा लोगों ने किया लाइक 
खेसारी लाल यादव ने इस गाने को प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल के साथ अभिनेत्री खुशी सिंह को देखा जा सकता है. खेसारी के नए गाने 'बेदर्दा दर्द देले बा' के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है और आर्या शर्मा ने इस गाने को म्यूजिक दिया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 70 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है जबकि 17 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है. बता दें कि सावन के पावन महीने में खेसारी लाल लगातार भगवान शंकर को समर्पित गाने गा रहे हैं. उनके सभी गाने खूब वायरल हो रहे हैं. उनका पिछला गाना 'वरदान चाही तीन' को अब तक 8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Trending news